Video भानुप्रतापपुर कच्चे से अंतागढ़ मार्ग में घटिया पुल निर्माण ग्रामीण आक्रोशित,भाजपा सांसद मोहन मंडावी ने लिखा केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी को पत्र
ब्यूरो चीफ राजेश कुमार अंतागढ़
गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य को देखकर भड़के इंजीनियर एवं ग्रामीण ने कहा पुल तोड़ कर नया बनाया जायेगा।
भानुप्रतापपुर लोक निर्माण विभाग द्वारा कच्चे से अंतागढ़ सड़क व पुल निर्माण का कार्य चल रहा है पुल निर्माण में घटिया सामग्री व अनियमितता को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को पुल निर्माण का कार्य रूकवाया गया था निर्माण स्थल पर प्रदर्शन करने हुए ग्रामीणों ने कार्य की गुणवत्ता में सुधार नहीं किए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। गुणवत्ताहीन पुलों का निर्माण( फोटो)पुल निर्माण में ठेकेदार द्वारा मनमानी की जा रही थी और गुणवत्ताहीन सामग्री का उपयोग कर पुल का निर्माण किया जा रहा है इसके बाद भी विभागीय अधिकारी कार्रवाई नहीं करने के बजाय हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए है विभागीय कार्रवाई नहीं होने के कारण ठेकेदार गुणवत्ताहीन निर्माण सामग्री का उपयोग कर रहा है। करोड़ों के इस सड़क निर्माण में गुणवत्ताहीन सामग्री निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इसके चलते क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों में भी जमकर आक्रोश है पुल निर्माण से ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता को दरकिनार किया जा रहा है। ठेकेदार गुणवत्ता को लेकर बिल्कुल ध्यान नही दिया जा रहा है। कांकेर लोक सभा सांसद मोहन मंडावी
कच्चे से अंतागढ़ सड़क निर्माण में ठेकेदार द्वारा भारी अनियमितता बरती जा रहा है इसकी उच्च स्तरीय जांच के लिए नितिन गडकरी जी को पत्र लिखकर जांच करवाता हूं।
निर्माण स्थल में ठेकेदार द्वारा वाइब्रेटर तो रख गया है लेकिन पुलों में वाइब्रेटर का उपयोग नहीं किया जा रहा है।