छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देश-विदेश
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र दिवस पर बधाई दी
New Delhi (IMNB).
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया हैः
“महाराष्ट्र दिवस की बधाई। राज्य को महान संस्कृति और मेहनती लोगों का वरदान प्राप्त है, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय विकास को समृद्ध किया है। मैं कामना करता हूं कि आने वाले समय में महाराष्ट्र निरंतर प्रगति करता रहे।”
“महाराष्ट्र दिनाच्या शुभेच्छा.राज्याला महान संस्कृती आणि विविध क्षेत्रात राष्ट्राची प्रगती समृद्ध करणारे मेहनती लोक लाभले आहेत.भविष्यातही महाराष्ट्राची अशीच प्रगती होत राहील अशी मी कामना करतो.”