भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय मन्त्री पूरनसिंह पटेल,उत्तर प्रदेश के प्रभारी नियुक्त
भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय कार्य समिति के ग्वालियर 27 व 28 मई को आयोजित बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष सी एच सुरेश,केरल ने रायपुर छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय मन्त्री पूरन सिंह पटेल को उतर प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया है. वे उत्तर प्रदेश में लगातार प्रवास कर महासंघ के गतिविधियों संचालन में मार्गदर्शन करेंगे. पेंशनरों हित संवर्धन में योगदान करेंगे.
पूरन सिंह पटेल को उत्तर प्रदेश के प्रभारी नियुक्त किये जाने पर भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष जे पी मिश्रा, विभिन्न जिलों के पदाधिकारी क्रमश: आर एन ताटी बस्तर, बी के वर्मा दुर्ग, शेर सिंह साहू बेमेतरा,डी आर गजेंद्र बालोद, तीरथ राम यादव रायगढ़, रमेश नन्दे जशपुर, एस के घाटोडे कोंडागाव, ओ पी भट्ट कांकेर, दिनेश उपाध्याय बिलासपुर, सी एम पाण्डे जगदलपुर, रैमन दास झाड़ी बीजापुर, पं. आर जी बोहरे रायपुर आदि ने खुशी जाहिर कर उन्हे बधाई दिया है.
उक्त जानकारी जारी विज्ञप्ति में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय महामन्त्री वीरेंद्र नामदेव ने दी है.