राष्ट्रीय बजरंग दल का त्रिशूल दीक्षा आयोजन संपन्न राजधानी के सभी वार्ड में होगा त्रिशूल दीक्षा, दीपक दुबे
प्रदेश के सभी ग्राम पंचायत एवं वार्डों में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ तथा त्रिशूल दीक्षांत समारोह की शुरुआत राजधानी रायपुर के वार्ड क्रमांक 52 से की गई। दिनांक 14 मई 2023 दिन रविवार को शाम 6.30 बजे अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल रायपुर महानगर द्वारा वार्ड क्रमांक 52 में भगवान झूलेलाल मूर्ति के समीप वार्ड स्तरीय सामूहिक हनुमान चालीसा एवं त्रिशूल दीक्षा का आयोजन किया गया । उक्त आयोजन मे मुख्य वक्ता के रूप में अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के छत्तीसगढ़ प्रांत महामंत्री दीपक दुबे, राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र साव, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भीम साहू, प्रदेश महामंत्री राष्ट्रीय बजरंग दल भुनेश्वर सेन, असीम आचार्य, अशोक दुल्हानी, राष्ट्रीय महिला परिषद रायपुर संभाग अध्यक्ष श्रीमती रश्मि जैन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
दुबे ने उपस्थित सभी त्रिशूलधारी कार्यकर्ताओं को देश, धर्म एवं संस्कृति रक्षा का संकल्प दिलाया साथ ही उन्होंने कहा कि आजादी के वक्त ही थोड़ी सी भूमि और थोड़े से लोग भारत से पृथक होकर पाकिस्तान के रूप में स्वतंत्र मुस्लिम राष्ट्र की स्थापना कर ली जिसमे भारतीय मुसलमानों को कोई आपत्ती नही थी, ठीक उसी तरह आज भारत को संवैधानिक हिन्दू राष्ट्र का दर्जा मिलने पर किसी को आपत्ति नही होनी चाहिए। देश, धर्म एवं संस्कृति रक्षा सहित भारत हिन्दू राष्ट्र बने इस संकल्प के साथ डाॅ. प्रवीण भाई तोगड़िया जी के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल, राष्ट्रीय महिला परिषद सहित संगठन के पंद्रह आयाम समूचे देश में कार्य कर रहा है।
उक्त जानकारी अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद रायपुर महानगर अध्यक्ष रवि नेचवानी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी, नेचवानी ने बताया कि वार्ड क्रमांक 52 के बाद राजधानी के सभी वार्डों में लगातार त्रिशूल दीक्षा का आयोजन किया जाएगा