झारखंड के PDS दुकानों में 4G ई पॉश मशीन से मिलेगा राशन, लाइन में नहीं लगना होगा देर तक
आपने अक्सर जन वितरण प्रणाली यानी पीडीएस दुकानों में लंबी कतार देखी होगी. मुमकिन है कि आपने भी राशन लेने के लिए कई घंटे दुकान के बाहर बिताए होंगे. इसकी वजह है कि पॉश मशीन 2G नेटवर्क से काम करती है, जो काफी धीमी है. इसके कारण लोगों को राशन देने का काम काफी धीरे-धीरे होता है. लेकिन इस कठिनाई से निपटने के लिए झारखंड सरकार ने अब अपने मशीन को 4G नेटवर्क पर शिफ्ट करने का काम शुरू कर दिया है.
झारखंड के खाद्य मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने न्यूज़ 18 लोकल को बताया कि पूरे राज्य में पीडीएस दुकानों में ई पॉश मशीन को 4G नेटवर्क से जोड़ा जाएगा. हमारे पास लगातार शिकायतें आ रहीं थी कि राशन लेने में काफी समय लगता है. इससे अन्य कार्यों में बाधा पहुंचती है. इसलिए लाभुकों की शिकायतों पर गौर करते हुए सभी पॉश मशीनों को 4G नेटवर्क से जोड़ने का काम बस अब शुरू होगा. हालांकि, इसमें थोड़ा समय और लगेगा क्योंकि एजेंसी चयन के लिए निविदा निकाली गई है. इन मशीनों को 4G नेटवर्क से जोड़ने का परीक्षण चल रहा है.
विधानसभा में भी उठ चुका है परेशानी का मामला
डॉ. रामेश्वर उरांव ने बताया कि राज्य की पीडीएस दुकानों में ई पॉश मशीन 2G मोड में चलाने और इससे होने वाली कठिनाइयों को लेकर विधानसभा के बजट सत्र में भी यह मामला उठ चुका है. यह देखा जाता है कि पीडीएस दुकानों में ई पॉश मशीनें 2G मोड में होने के कारण राशन दुकानों से लाभुकों को खाद प्राप्त करने में परेशानी हो रही थी, विशेष कर ग्रामीण इलाके में.
जब 5G नेटवर्क उपलब्ध है, तो फिर 4G क्यों
रामगढ़ और चाईबासा में चल रहा पायलट प्रोजेक्ट
उन्होंने बताया कि शुरुआती दौर में राज्य के दो जिले चाईबासा और रामगढ़ के सुदूर इलाकों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत क्रशंम 50 एवं सात दुकानों में पॉश मशीनें 4G मोड में स्थापित की गई हैं. इसके आधार पर नेटवर्क का परीक्षण किया जा रहा है. यदि परीक्षण सफल होता है तो राज्य के सभी जिलों में चरणबद्ध तरीके से इसे लागू किया जाएगा. फिलहाल हम इसकी तैयारी कर रहे हैं.
खाद आपूर्ति विभाग के अधिकारी ने कहा कि अभी अधिकतर उन दुकानों में टेस्टिंग के लिए 4G मशीनें लगाई गई है जो ऑफलाइन मोड में चल रहीं थी. बता दें कि, पिछले तीन साल से झारखंड की 95 प्रतिशत पीडीएस दुकानों में ई पॉश मशीनें 2G नेटवर्क पर चलाई जा रही हैं.