संजू ने की धोनी की जमकर तारीफ, फैन्स को बेहद रास आएगा राजस्थान के कप्तान का दिल छू लेने वाला बयान
आईपीएल 2023 के रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने चेन्नई को 3 रनों से हराया। राजस्थान ने चेपॉक के मैदान पर 15 साल बाद जीत का स्वाद चखा। कप्तान संजू ने जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया।
नई दिल्ली,(IMNB)। चेपॉक के मैदान पर राजस्थान रॉयल्स ने रोमांचक मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 3 रनों से हार का स्वाद चखाया। 15 साल बाद संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान को इस ग्राउंड पर जीत नसीब हुई है। जीत भले ही रजवाड़ों के हाथ लगी हो, लेकिन एमएस धोनी की तूफानी बैटिंग देखने का घरेलू फैन्स का सपना भी साकार हो गया।
बॉलर्स को दिया कप्तान सैमसन ने जीत का श्रेय
राजस्थान को इस सीजन की तीसरी जीत दिलाने वाले कप्तान संजू सैमसन टीम के प्रदर्शन से बेहद खुश नजर आए। उन्होंने कहा, “आपको खिलाड़ियों को क्रेडिट देना ही होगा। गेंदबाज आखिरी समय पर खुद को कूल रखने में कामयाब रहे और उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की। हमने कुछ शानदार कैच भी लपके। मेरी चेपॉक के मैदान पर अच्छी यादें नहीं रही हैं और मैं यहां कभी नहीं जीता हूं इस वजह से आज टीम को जीत दिलाना चाहता था।”
पावरप्ले में गेंदबाजों ने किया बढ़िया काम
सैमसन ने आगे कहा, “बॉल ग्रीप कर रही थी और इस वजह से हम इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर एडम जंपा को लेकर आए। हमारे लिए पावरप्ले काफी अच्छा रहा और हम रुतुराज का विकेट लेने में भी सफल रहे। हमारा प्लान पावरप्ले में कम से कम रन देना था, क्योंकि उसके बाद का काम करने के लिए हमारे पास स्पिनर्स मौजूद थे।”
संजू ने की धोनी की जमकर तारीफ
संजू सैमसन ने आखिरी दो ओवरों में धोनी द्वारा की गई तूफानी बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “आखिरी दो ओवर काफी तनाव से भरे हुए थे। मैं गेम को डीप में ले जाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन जब धोनी क्रीज पर हों, तो आप बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं। आपको इस चीज के लिए उनका सम्मान करना ही होगा और हम सबको पता कि वह क्या कर सकते हैं। उनके (धोनी) खिलाफ कुछ भी काम नहीं आता है।”