छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देश-विदेश
सौराष्ट्र तमिल संगमम ने बहुत सकारात्मक वातावरण बनाया हैः प्रधानमंत्री
New Delhi (IMNB). प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सौराष्ट्र तमिल संगमम के वास्ते पहले जत्थे को ले जाने के लिये विशेष रेलगाड़ी को मदुरै से झंडी दिखाकर रवाना किये जाने की सराहना की है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कियाः
“पुत्ताण्डु के विशेष अवसर पर, मदुरै से वरावल की विशेष यात्रा का शुभारंभ। #एसटीसंगमम अत्यंत बहुप्रतीक्षित कार्यक्रमों में से एक है और उसने बहुत सकारात्मक वातावरण निर्मित किया है।”
संगमम की यात्रा के दौरान व्याप्त त्यौहारी माहौल के बारे में एसटी संगमम के एक ट्वीट पर प्रधानमंत्री ने कहाः
“बहुत बढ़िया! #एसटीसंगमम के विषय में उत्साह स्पष्ट रूप से नजर आने लगा है।”