वरिष्ठ पत्रकार चंद्र शेखर शर्मा की बात बेबाक, दुरंगी सरकार में “मटरू की बिजली का मन डोला” के बाद तिरंगी सरकार की “मीटर चालू बत्ती गुल” रिलीज हो गई है
दुरंगी सरकार में बिजली बिल से परेशान जनता जनार्दन को बिजली बिल हाफ का वादा कर सत्ता सुंदरी तक पहुची तिरंगी सरकार की बिजली इन दिनों हनीमून पीरियड में है जिसके लटके झटकों की चर्चा तो खुब है पर दिखती नही । पूरा छत्तीसगढ़ पसीने से तरबतर हो तिरंगी सरकार को कोसते हुए बिजली बाई को तलाशते आधी रात कभी छत तो कभी गलियों में “झलक दिखला जा” गाते फिर रहा है , समय है कि काटे नही कट रहा । पड़ोसन रूपी चिड़िया को निहार कुछ समय छत में कट भी जाता तो गर्मियों की छुट्टी और बच्चो का मामा प्रेम के चलते पड़ोसन रूपी चिड़िया भी मायके में फुदक रही है नास हो गर्मियों की छुट्टी का , समय है कि काटे नही कट रहा । अफसर दाऊ जी तक बिजली बाई की चमक दमक व लटके झटके लगातार दिखने के दावे भेज मेंटेनेंस के कागजी जमा खर्च में लगे है , हो कुछ भी पर बिजली बाई के लटको झटकों से हलकान परेशान चमचा पार्टी बिजली बाई को अपने इशारो पर नचाने के भक्तों पर आरोप लगा रहे है । भाई मेरे अभी तो मटरू की बिजली का मन डोला है यही हाल रहा तो कही कल कही बिजली बाई भक्तों के साथ भाग न जाय ।
और अंत में –
अब बिजलियों का ख़ौफ़ भी दिल से निकल गया ,
ख़ुद मेरा आशियाँ मेरी आहों से जल गया ।
मुमकिन नहीं चमन में दोनों की ज़िद हो पूरी ,
या बिजलियाँ रहेंगी या आशियाँ रहेगा ।।
#जय हो 11 जून 2022कवर्धा (छत्तीसगढ़)