
खेल
लम्बे समय बाद पृथ्वी शॉ की टीम में हुई वापसी
नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। वहीं दूसरी ओर भारत के कई खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं। इस दौरान कई युवा खिलाड़ी और सीनियर खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं।
इस दौरान एक खिलाड़ी ऐसा है जिसने लंबे इंजरी ब्रेक के बाद अपनी टीम में वापसी कर ली है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि पृथ्वी शॉ हैं। पृथ्वी शॉ अपने घुटने के लिगामेंट की चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं। वह क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार हैं और मुंबई के अगले रणजी ट्रॉफी मुकाबले में भाग लेंगे। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने उन्हें आज (2 फरवरी) से बंगाल के खिलाफ शुरू होने वाले मैच के लिए अपनी टीम में शामिल किया है।