छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत विभिन्न पदों की कौशल परीक्षा 10 अप्रैल को
जगदलपुर, 06 अप्रैल 2023/ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत बस्तर जिले में सेकेट्रियल असिस्टेंट-एनएमएचपी, एनएचएम, एनसीडी, जूनियर सेकेट्रियल असिस्टेंट-पीएडीए, एलडीसी के पदों हेतु कौशल परीक्षा का आयोजन 10 अप्रैल को 11 बजे शासकीय कन्या पॉलिटेक्निक कॉलेज जगदलपुर में किया है।
कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जगदलपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत बस्तर जिले में सेकेट्रियल असिस्टेंट-एनएमएचपी, एनएचएम, एनसीडी, जूनियर सेकेट्रियल असिस्टेंट-पीएडीए, एलडीसी के पदों पर वर्ष 2022-23 हेतु अस्थाई रूप से कलेक्टर दर पर सेवाएं ली जाने हेतु 26 मार्च 2023 को दस्तावेज का सत्यापन किया गया था, सत्यापन उपरांत मेरिट सूची एवं कौशल परीक्षा हेतु सूचना पटल एवं जिले के वेबसाइट ूूूण्इंेजंतण्हवअण्पद पर प्रकाशन किया गया है। कौशल परीक्षा हेतु चयनित अभ्यर्थी निर्धारित तिथि एवं समय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें कौशल परीक्षा में अनुपस्थित अभ्यर्थी अपात्र माना जाएगा।