जयपुर पहुंची सोनिया गांधी, थोड़ी देर में करेंगी राज्यसभा के लिए नामांकन

नई दिल्ली (एजेंसी)। कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधई आज राज्यसभा चुनावों के लिए राजस्थान नामांकन पत्र दाखिल करने वाली हैं। वो जयपुर पहुंच चुकी हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के रिटायर होने की वजह से राजस्थान की सीट रिक्त हुई है, जिससे सोनिया गांधी नामांकन दाखिल कर सकती हैं। सोनिया इससे पहले उत्तर प्रदेश में रायबरेली की लोकसभा सीट से निर्वाचित होती रही हैं।
टिकट देने की चर्चाओं से पार्टी में व्यापक अंदरूनी कशमकश चल रही
सूत्रों के अनुसार, राज्यसभा की उम्मीदवारी के लिए कई स्वाभाविक रूप से दावेदार नेताओं की अनदेखी कर नेतृत्व के करीबी लोगों को टिकट देने की चर्चाओं से पार्टी में व्यापक अंदरूनी कशमकश चल रही है और ऐसे इस बार भी अनदेखी किए जाने पर विद्रोह की तैयारी में हैं। राज्य इकाइयों की ओर से भी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपने राज्य के नेताओं को मौका देकर राजनीतिक समीकरण दुरुस्त करने की बात रखी गई है, वे दूसरे प्रदेश के नेताओं को अपने कोटे की सीट देने के विरुद्ध हैं। इसका संदेश साफ है कि सोनिया गांधी को छोड़कर राज्य इकाइयां किसी अन्य बाहरी नेता को स्वीकार करने को लेकर असहज हैं।