नक्सल गढ़ उबड़ खाबड़ रास्तों से बाइक में पहुंचे एसपी विकास कार्यों का लिया जायजा
राजेश कुमार अंतागढ़ से
एस पी ने अतिसंवेदनशी क्षेत्र नक्सलगढ़ का दौरा कर विकास कार्यों अवलोकन किया गया।
विकास कार्यों में तैनात जवानों का एसपी ने बढ़ाया हौसला
एक रिपोट मोटरसाइकिल में बैठे दो शख्स की तस्वीर जो आप देख रहे हैं यह कोई मेन रोड या चौक राहे या नगर की नही है , बल्कि पूर्व में नक्सलियों का गढ़ के नाम से जाना पहचाना जानें वाला रामपुर मेंडू। मडका नदी चुआ का नाम सुनते ही जहम में नक्सलियों का खौफ उठता था क्योंकि इस इलाके को नक्सलियों का गढ़ कहा जाता था जो पहले इस क्षेत्रों में आए दीन अक्सर नक्सलियों द्वारा पूर्व में इस इलाके धटनाएं हुआ करता था,इस क्षेत्रों पर आवागमन का साधन मात्र दो पहिया वाहन ही हुआ करता था लेकिन अब इस इलाकों में सड़कों का निर्माण हो रहा है जिसमें अब चार पहिया वाहन भी चलाया जा रहे हैं इस क्षेत्रों में दर्जनों सड़कों का निर्माण कार्य जारी है।ताकि क्षेत्र का दिशा और दशा बदली जा सके और यह सब सम्भव हो पाया है सुरक्षाबलों के मौजूदगी में यहां पर हर पांच किलो ,मीटर के दायरे में सुरक्षाबलों की कैम्प तैनात है लेकिन बता दें कि क्षेत्र में चल रहे सड़क निर्माण कार्य और विकास कार्यों को सुरक्षा प्रदान किया जा रहा है।ताकि विकासकायों में तेजी लाया जा सके । फोटो ,ए एस पी धीरेन्द्र पटेल और एसपी शुलभ सिन्हा जंगल में बातें करते हुए।
आप को बतादे कि कुछ वर्षो पहले इस क्षेत्रों के इलाकों में सुरक्षाबलों का आना जाना किसी चुनौती से कम नहीं था जबकि आज जिले के उच्च स्तर के अधिकारियों जैसे कि पुलिस अधीक्षक जैसे बड़े अफसर इस नक्सलियों गडो में पहुंचे लगे हैं इस दौरान कांकेर एस पी शलभ सिन्हा ने मोटरसाइकिल में बैठ कर पुरे इलाकों का भ्रमण कर क्षेत्रों चल रहे विकास कार्यों अवलोकन किया गया। अंतागढ़ से राजेश कुमार ब्यूरो चीफ सत्य घटनाओं के लिए IMNB आई एम एन बी समाचार एवं विज्ञापन ब्लाक संवाददाता बनने के लिए सम्पर्क सूत्र मो 8878523619