छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देश-विदेशलेख-आलेख

वरिष्ठ पत्रकार जवाहर नागदेव की बेबाक कलम… सीधे रस्ते की टेढ़ी चाल…भूपेश बघेल – मोदी का जादू अब खत्म सरोज पाण्डे- राज्य सरकार करे केरल स्टोरी को कर मुक्त

कर्नाटक में जीत के करीब पहुंची कांग्रेस ने कांग्रेस में जान फूंक दी और देष में चारों तरफ से कांगे्रसियों के बयान आने लगे हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेष बघेल ने भी प्रधानमंत्री के बारे में बयान दिया है कि ‘अब देष से नरेन्द्र मोदी का जादू समाप्त हो गया है’। बता दें कि यहां मोदीजी ने लगभग 30 रैलियां करके माहौल बनाने का प्रयास किया है। फिर भी भाजपा सत्ता खो दी जिससे लंबे समय के बाद कांग्रेसियों में खुषी की लहर दिख रही है ।
हालांकि राजनीति को जानने वाले साफ तौर पर कह रहे हैं कि ये सरकार भी लंबा नहीं चलने वाली। एक तो इनमें आपस में मुख्यमंत्री पद के लिये जो सिरफुटौव्वल होती है वो अवष्य होगी। फिर नाराज तबका कब छिटक कर विपक्ष यानि भाजपा से मिल जाए और भाजपा विपक्ष से पक्ष बन जाए यानि सत्तासीन हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। मध्यप्रदेष में ये हो चुका है और राजस्थान में खतरा हमेषा मण्डराता रहा है।
ईधर देष में चारों ओर तहलका मचा रही केरल  स्टोरी ने भी कांग्रेस की नाक में दम कर रखा है। भाजपा को इससे सियासी लाभ साफ तौर पर दिख रहा है। छत्तीसगढ़ की वरिश्ठ भाजपा नेत्री सरोज पाण्डे ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की है कि इस फिल्म को करमुक्त घोशित करें। इस पर भूपेष बघेल ने बयान दिया कि इसमें 18 परसेन्ट जीएसटी लगती है जिसमें राज्य को 9 प्रतिषत और केन्द्र को 9 प्रतिषत मिलता है। यदि ऐसा है तो केन्द्र से सारे देष में कर मुक्त घोशित करवा दें।
वैसे भाजपा षासित कुछ प्रदेषों में केरल स्टोरी को करमुक्त किया गया है।

 

 

सत्ता के लिये कितना गिरेंगे
अब हनुमान भक्त से भिड़ेंगे

बबा बागेष्वर को 13 मई को बिहार में अंदर कर दिया जाएगा क्या ? आडवानी के साथ जो हुआ वो होगा ये कहना है बिहार सत्ताधारी। याद दिला दें कि जब अयोध्या में राममंदिर बनाने के लिये रथयात्रा करके लालकृष्ण आडवाणी सारे देष का भ्रमण करते बिहार पहुंचे थे तो उन्हें लालू यादव की सरकार ने गिरफ्तार कर लिया था। इस बार लालू के पुत्र तेजस्वी यादव बाबा बाघेष्वर को रोकने के लिये ताल ठोक रहे हैं। जबकि जनता खुष है। भला हनुमान भक्त के आगमन से कोई कैसे रंज हो सकता है। आषीर्वाद देने के लिये आने वाले बाबा से हजारों लाखों को सुकून और षान्ति मिलेगी।
ईधर नियत समय पर लगभग पौने आठ बजे धीरेन्द्र षास्त्री पटना पहुंचे। आने से पहले बाबा धीरेन्द्र षास्त्री ने वीडियो संदेष से बिहार के लोगों को उत्साहवर्धन किया। बिहार में भाजपा एण्ड कंपनी बाबा के अगमन के समर्थन मे हैं जबकि सरकार घोर विरोध में। वैसे लगता है कि बाबा का समर्थन देखकर सरकार ने हथियार डाल दिये हैं। बता दें कि बाघेष्वर बाबा के पुजारी पण्डित धीरेन्द्र षास्त्री हिंदु राश्ट्र के प्रबल पक्षधर हैं। बाबा ने साफ कहा कि हम हिन्दू मुसलमान करने नहीं आए हैं। हम तो केवल हिन्दू-हिन्दू करने आए हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button