राज्य कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष अरुण तिवारी और महामन्त्री ए.के.चेलक का सरगुजा सम्भाग का दौरा कार्यक्रम 26 मई से
शासन से मान्यता प्राप्त “राज्य कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़” के प्रांताध्यक्ष श्री अरुण तिवारी और महामंत्री श्री ए. के.चेलक, संगठन के कार्य विस्तार को लेकर 26 से 29 मई तक सरगुजा सम्भाग के प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान अम्बिकापुर में दिनांक 28 मई को सम्भागीय बैठक भी करेंगे जिसमें संघ क्रिया शीलता की समीक्षा करेंगे . संगठन के हर विकास खण्ड, तहसील और जिला में कार्य विस्तार लिए रणनीति तय करेंगे. छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के क्रियाकलाप पर भी चर्चा की जायेगी. इसके अलावा सदस्यता अभियान, जिला परामर्शदात्री समिति बैठक के मुद्दे, राज्य स्तरीय कर्मचारी समस्याओं पर चर्चा, केन्द्र के समान महंगाई भत्ता, मकान भाड़ा भत्ता पर राज्य सरकार की उपेक्षात्मक रवैया पर चिंतन कर आगे की रूपरेखा तय किया जायेगा.
इस सरगुजा प्रवास में प्रांतीय सचिव डॉ विनोद वर्मा भी साथ रहेंगें. प्रवास के दौरान नवनिर्मित जिला मनेंद्रगढ़- चिरमिरी-भरतपुर में भी बैठक लेंगे और जिला अध्यक्ष व कार्यकारिणी तय करेंगे. इसके अलावा सूरजपुर, बैकुंठपुर जिला में प्रवास का कार्यक्रम बनाया गया है.