देश-विदेश

अमेरिका में अपराध, अराजकता और तबाही लेकर आएंगी कमला हैरिस : डोनाल्ड ट्रंप

वॉशिंगटन (एजेंसी)। डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंदी कमला हैरिस पर हमले तेज कर दिए हैं। ट्रंप ने कहा है कि कमला हैरिस अमेरिका में अपराध, अराजकता, तबाही और मौत लेकर आएंगी। 59 वर्षीय उपराष्ट्रपति कमला हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की नई राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं, क्योंकि मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन, 81 वर्षीय ने चुनाव से नाम वापस ले लिया है। ट्रंप ने शनिवार को मिनेसोटा में अपने साथी सीनेटर जे डी वैंस के साथ एक रैली में अपनी नई मुख्य प्रतिद्वंद्वी हैरिस को राष्ट्रपति बाइडन से भी बदतर बताया।

ट्रंप ने कहा, ‘अति-उदारवादी कमला हैरिस हमारे देश में अपराध, अराजकता, तबाही और मौत लेकर आएंगी। मैं अमेरिका में कानून और व्यवस्था, न्याय बहाल करूंगा।’ ट्रम्प ने कहा कि सत्ता संभालते ही वे बाइडन-हैरिस प्रशासन की हर एक खुली सीमा नीति को समाप्त कर देंगे। उन्होंने हैरिस के राजनीतिक रिकॉर्ड की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने काउंटी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के रूप में ‘सैन फ्रांसिस्को को बर्बाद कर दिया’ और वह हमारे देश को भी बर्बाद कर देंगी। ट्रंप ने कहा कि ‘हैरिस इतनी चरमपंथी और पागल हैं कि उन्होंने ‘अवैध विदेशी’ और ‘कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद’ जैसे शब्दों को भी निषिद्ध और अस्वीकार्य घोषित कर दिया है।’

कमला हैरिस को ‘कट्टरपंथी वामपंथी पागल’ बताते हुए ट्रम्प ने आरोप लगाया कि हैरिस ‘अमेरिकी इतिहास की सबसे अक्षम, अलोकप्रिय और अति-वामपंथी उपराष्ट्रपति हैं, संभवतः अमेरिकी इतिहास की सबसे अति-वामपंथी व्यक्ति हैं।’ ट्रम्प ने हैरिस पर गर्भपात, बंदूक नीति, जलवायु परिवर्तन, पात्रता कार्यक्रम और मुद्रास्फीति जैसे विषयों पर हमला किया। उन्होंने दावा किया कि कमला हैरिस के राष्ट्रपति बनने का मतलब है चार और साल उग्रवाद, कमज़ोरी, विफलता, अराजकता और शायद तीसरा विश्व युद्ध।

ट्रंप ने बताया डेमोक्रेट्स का तख्तापलट

रैली में ट्रंप ने उन्होंने कहा कि यह डेमोक्रेट्स द्वारा किया गया तख्तापलट है। यह एक ऐसे व्यक्ति का तख्तापलट था, जिनके पास 14 मिलियन वोट थे। उन्होंने आगे कहा, “वह (बाइडन) चुनावी मुकाबले में दौड़ना चाहते थे, लेकिन उन्हें दौड़ने का मौका नहीं दिया गया। उन्होंने ([डेमोक्रेट्स) उनके साथ बहुत बुरा व्यवहार किया।” उन्होंने उनसे कहा, “हम इसे अच्छे तरीके से कर सकते हैं। हम इसे कठिन तरीके से कर सकते हैं।” उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रपति पद के साथ तख्तापलट था।”

ट्रंप ने कहा, “उन्होंने उन्हें (बाइडन) 25वें संशोधन की धमकी दी। उन्होंने कहा जो हम आपको 25वें संशोधन की धमकी देते हैं। आपकी मानसिक और शारीरिक स्थिति ठीक नहीं है। अगर आप खुद से इस दौड़ से बाहर नहीं होते हैं तो आपको हम 25वें संशोधन का इस्तेमाल करते हुए बाहर कर देंगे।” बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की हत्या के बाद राष्ट्रपति पद का उत्तराधिकार निर्धारित करने के लिए अमेरिकी संविधान का 25वां संशोधन कांग्रेस ने पारित किया था। यह उपराष्ट्रपति और कैबिनेट को राष्ट्रपति को शारीरिक रूप से अक्षम पाए जाने पर उन्हें पद से हटाने की भी शक्ति देता है।

ट्रंप ने दावा करते हुए कहा, “फेक न्यूज का कहना है कि बाइडन बहुत बहादूर हैं, लेकिन सच यह है कि उन्हें जबरदस्ती दौड़ से बाहर किया गया।” 81 वर्षीय बाइडन ने 20 जुलाई को राष्ट्रपति की दौड़ से बाहर होने की घोषणा की थी। इसी के साथ उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस के नाम का समर्थन किया। राष्ट्रपति चुनाव की रेस में कमला हैरिस डोनाल्ड ट्रंप को कड़ी टक्कर दे रही हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button