छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़
मध्यान्ह भोजन वितरण के दौरान तेजेश्वरी टांडिया झुलसी हालात गंभीर…
तेजेश्वरी टांडिया की हालात गंभीर…
*भानुप्रतापपुर ब्लॉक के ग्राम बांसला में 10 अप्रैल को मध्यान्ह भोजन वितरण के दौरान पहली कक्षा की छात्रा गर्म कढ़ी बेसन से भरे बर्तन में गिरने से गंभीर रूप से झुलस गई थी जिसकी हालात आज सुबह से ज्यादा खराब हो गई हैं…..*
*जिसे जिला अस्पताल Referred to Raipur for better treatment from Kanker रहा…..*
*जनपद प्राथमिक शाला बांसला में 10 अप्रैल को बच्चों को मध्यान्ह भोजन वितरण किया जा रहा था। बच्चों को लाइन न लगाकर भोजन परोसा जा रहा था। इसी बीच धक्का-मुक्की में पहली कक्षा की छात्रा तेजेश्वरी टांडिया कढ़ी की गंजी में गिर गई। कढ़ी गर्म होने की वजह से बच्ची बुरी तरह से झुलस गई थी।