कवर्धा गोरक्ष पीठाधीश योगी आदित्य नाथ महाराज का जन्म दिन रेल दुर्घटना में मृत यात्रियों को श्रद्धांजलि देकर सेवा कार्य कर मनाया गया
परम पूज्य गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ महाराज योगी महासभा (नाथ साधु,संत,महंत संन्यासियों की सबसे बड़ी संस्था) के प्रमुख जन्म दिवस के अवसर पर विश्व हिंदू महासंघ छत्तीसगढ़ के आह्वान पर आज 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कवर्धा घुघरी कला में वृक्षारोपण गुरु पूजन एवं गौ माता को गुड़ रोटी खिलाकर पूजन किया गया।
प्रतिवर्ष छत्तीसगढ़ प्रांत में विश्व हिंदू महासंघ के आह्वान पर परम पूज्य योगी आदित्यनाथ जी का जन्मदिवस उल्लास पूर्वक मनाया जाता है इसी के अंतर्गत कवर्धा घुघरी कला में सर्व प्रथम रेल दुर्घटना में मृत यात्रियों के लिए दो मिनट मौन घायलों के जल्द स्वस्थ होने की मंगल कामना के बाद सुबह गुरु गोरखनाथ का पूजन आरती करके गौ माता को गौ ग्रास खिलाया गया एवं सामूहिक रूप से वृक्षारोपण किया गया जिसमें हिंदू संस्कृति के अनुसार पवित्र पीपल के पौधे का वृक्ष रोपण किया गया इस अवसर पर ग्राम के वेद नाथ योगी ध्रुव नाथ योगी चैतराम साहू शिव कुमार पटेल गेंदा साहू भृगु नाथ योगी इत्यादि लोग इकट्ठे होकर कार्यक्रम को संपन्न किए।