छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़

वाणिज्य स्नातक सहायक शिक्षकों को गणित विषय पर प्रमोशन देने की माँग हई तेज

कांकेर। एक बार फिर से प्रदेश के वाणिज्य स्नातक सहायक शिक्षकों ने पूरे जोर-शोर से अपनी बरसों पुरानी माँग गणित विषय के विकल्प के तौर पर प्रमोशन देने की माँग दोहराई। इसी तारतम्य में राजधानी रायपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय सभा में प्रदेश के वाणिज्य स्नातक सहायक शिक्षकों ने शिरकत कर अपनी बात शासन प्रशासन तक पहुचाई। सभा को सम्बोधित करते हुए वाणिज्य संघर्ष समिति के प्रदेश महासचिव शेख इमरान उल्लाह ने कहा कि प्रदेश के स्कूलों में गणित विषय के शिक्षकों की भारी कमी है। विशेषकर आदिवासी बाहुल्य बस्तर एवं सरगुजा संभाग में तो स्थिति बेहत गम्भीर है। जिसका सीधा असर इन स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के भविष्य में हो रहा है। गणित विषय के शिक्षक नहीं होने से बच्चों को आगे की पढ़ाई और कैरियर निर्माण में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस विकराल समस्या का एक मात्र हल है कि वाणिज्य विषय के स्नातक सहायक शिक्षकों को विकल्प के तौर पर गणित विषय पर प्रमोशन देकर प्रदेश के बच्चों के भविष्य को सवारा जा सकता है। शेख ने सभी शिक्षक संगठनों से भी अपील किया कि इस महती मुददे पर गम्भीरता से विचार करते हुए हमारी जायज माँगों का समर्थन करें। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश कोरेटी, रामदयाल मिश्रा, लोचन साहू, चन्द्रहास धु्रव, आभा मिश्रा, सुनिता शर्मा, लक्ष्मी साहू, जागेश यादव, रामचरण यादव सहित प्रदेश के सभी जिलों एवं विकासखण्ड से वाणिज्य सहायक शिक्षक शामिल हुए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button