छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़

विधायक,जनप्रतिनिधियों एवं कलेक्टर ने जन चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्या….

0 राजेश कुमार ब्यूरो कांकेर 

भानुप्रतापपुर। क्षेत्रीय विधायक सावित्री मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव एवं कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने विकासखण्ड ग्राम केवटी में जन चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों की समस्या से अवगत हुए। ग्राम केवटी में बुधवार को एक दिवसीय आयोजित जनचौपाल में दूर गांव के लोगों ने बड़ी संख्या में पहुंच अपनी मांग रखी। चौपाल में 147 आवेदन आए जिसमें कुछ का तुरंत समाधान हो पाया।     बाकी पर कलेक्टर ने आला अधिकारियों के सामने ग्रामीणों की मांग जानकर उस पर कार्रवाई के निर्देश दिए। दरअसल गांव में जन समस्या निवारण शिविर सहित चौपाल लगाया जा रहा है जिससे पता लगाया जा रहा है कि ग्रामीणों को उसका लाभ मिल रहा है या नहीं। इसके अलावा अंचल में बड़ी संख्या में ग्रामीणों के मांग पत्र मिल रहे हैं जहां उसे पूरा करने के लिए जिला प्रशासन रूपरेखा तैयार कर धरातल पर उतारने को प्रयासरत है। बुधवार को ग्राम पंचायत केवटी, भिरागांव, परवी, भिरागांव, घोटिया, जातावाड़ा, फरसकोट, आसुलखर, पेवारी के ग्रामीणों का समस्या सुनी गई ।

इस अवसर पर विधायक सावित्री मंडावी ने कहा इस क्षेत्र के लिए शिविर बेहद ही जरूरी है। उन्होंने कहा सभी आवेदनों का निराकरण 15 दिनों में हो जायेगा। सरकार के सभी योजनाओं को गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों से कहा सभी निर्माण कार्यो को बारिश के पहले पूर्ण किया जाए। साथ ही गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दे। कार्य को अच्छे से कराए नहीं तो उसे तोड़ना पड़ता है। उन्होंने कहा निर्माण कार्यो को बिना जनप्रतिनिधियों के ध्यान में लाए बगैर न करे। विधायक ने ग्रामीणों से भी कहा कि निर्माण कार्यो को देखे और जहाँ गलत लगता है इसका सम्बंधित उच्च अधिकारियों के पास शिकायत करें…..*शिविर के दौरान विधायक सावित्री मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव, नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील बबला पाढ़ी, पार्षद पंकज वाधवानी, जनपद अध्यक्ष बृजबति मरकाम, उपाध्यक्ष सुनाराम तेता, प्रदेश सरपंच संघ अध्यक्ष चेतन मरकाम, ग्राम केवटी सरपंच सुरजो बाई दुग्गा जिला व ब्लॉक के सभी अधिकारी ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव उपस्थित रहे…….

*विभिन्न मांगे हुई पूरी….*

जन चौपाल में पहुंचे ग्रामीणों ने जर्जर आंगनबाड़ी को मरम्मत की मांग की जिस पर केवटी के हरहरपानी गांव के लिए नया आंगनबाड़ी स्वीकृत होना बताया गया। इसी तरह पांच राशन कार्ड, तीन वन अधिकार पत्र वितरित किए गए, एक आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया। इसी तरह पंडरीपानी के दृष्टिबधित युवक चन्द्रभान कड़ियाम ने आंखों के इलाज की मांग की जिस पर चिरायु योजना के तहत आंख के ऑपरेशन निशुल्क कराने स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने बताया पूरे प्रदेश में भर में कांकेर जिले आयुष्मान कार्ड बनाने में टॉप स्थान पर है आयुष्मान कार्ड बनाने में कांकेर जिला 88% पूर्ण कर लिया है। उन्होंने ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड के लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button