डायल 112 के स्टाफ ने प्रसव पीड़ा से जूझ रही महिला को मितानिन की सहायता से कराया सुरक्षित प्रसव

रायगढ़। रायगढ़ जिले में पुलिस का एक मानवीय चेहरा सामने आया है जिसमे डायल 112 के स्टाफ ने प्रसव पीड़ा से जूझ रही महिला को मितानिन की सहायता से बापर्दा सुरक्षित प्रसव कराया। बल्कि पीड़िता का घर पहाड़ पर होने से उसे एंबुलेंस तक कांवर में सुरक्षित पहुंचाया गया। 112 की मदद से प्रसव के बाद महिला को ग्राम पेलमा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां जच्चा-बच्चा दोनों ठीक हैं। घटना रायगढ़ जिला मुख्यालय से तकरीबन 125 किलोमीटर दूर कापू तहसील के पारेमेर गांव की है।
दरअसल थाना कापू थाना क्षेत्र के ग्राम पारेमेर में एक महिला रतियानो बाई को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने मेडिकल सहायता के लिये डॉयल 112 को कॉल किया। पुलिस की राइनो टीम करीब 60 किलोमीटर का सफर तय कर ग्राम पारेमेर पहुंची, लेकिन महिला का घर पहाड़ पर नदी किनारे होने से डॉयल 112 वाहन को महिला के घर तक पहुंचने में दिक्कत हुई। ऐसे में डॉयल 112 टीम पैदल ही महिला को लेने उसके पास पहुंची। महिला को वाहन तक लाने के दौरान उसे अधिक प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद 112 ने रास्ते में ही मितानिन की सहायता से बापर्दा महिला को प्रसव कराया।
सुरक्षित प्रसव के बाद महिला को एंबुलेंस तक ले जाने के लिए कोई साधन ना होने पर 112 के आरक्षक अभय मिंज और चालक छोटू दास ने कांवर में महिला को बैठाकर टेढ़ी मेढ़ी पगडंडियों के सहारे डेढ़ किमी का सफर तय किया और महिला को एंबुलेंस तक पहुंचाया। प्रसूता और नवजात को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पेलमा में भर्ती कराया गया है जहां दोनों की हालत सामान्य है। खाकी के इस स्वरूप की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।