टॉप न्यूज़देश-विदेशमध्यप्रदेश
मुरैना जिले के पुलिस लाइन शस्त्रागार से दो सौ कारतूस चोरी, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
मुरैना (एजेंसी)। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के पुलिस लाइन शस्त्रागार से दो सौ कारतूस चोरी होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। जबकि वहां रखे और सभी शस्त्र गिनती के बाद सही सलामत पाए गए हैं। चोरी हुए कारतूसों में 142, 9 एमएम पिस्टल और 58 एसएलआर रायफल के बताए गए हैं।
कारतूस चोरी की घटना की जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को शनिवार दोपहर में दी। घटना की सूचना मिलते ही चंबल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुशांत सक्सेना ने मुरैना पहुंचकर शस्त्रागार का मौका मुआयना किया और एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।