यूक्रेन की उप विदेश मंत्री एमिने ज़ापारोवा ने भारत से की ‘संतुलन’ की अपील
भारत के दौरे पर आई यूक्रेन की उप विदेश मंत्री एमिने ज़ापारोवा ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि दुनिया में शांति स्थापित करने में भारत बड़ी भूमिका निभा सकेगा.
अख़बार इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, एक थिंक टैंक के कार्यक्रम में हिस्सा लेने आई ज़ापारोवा ने कहा रूस-यूक्रेन युद्ध ने दुनियाभर के मुल्कों की अर्थव्यवस्थाओं को प्रभावित किया है, ऐसे में जी20 देशों की बैठक में यूक्रेन की तरफ़ से भी अपनी बात रखने के लिए उसके एक प्रतिनिधि को जगह दी जानी चाहिए.
इस साल जी20 देशों की अध्यक्षता कर रहे भारत से उन्होंने गुज़ारिश की है कि इस साल सितंबर में दिल्ली में होने वाले जी20 देशों के सम्मेलन को संबोधित करने में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की को ख़ुशी होगी.
अख़बार लिखता है कि यूक्रेन की ये कोशिश भारत को मुश्किल स्थिति में डाल सकती है क्योंकि संयुक्त राष्ट्र में रूस के ख़िलाफ़ प्रस्ताव से वोटिंग से दूर रहे भारत ने यूएन में ज़ेलेंस्की के भाषण के पक्ष में वोट दिया था. बाली में हुए जी20 देशों के सम्मेलन में ज़ेलेस्की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए शामिल हुए थे.
अख़बार लिखता है कि एमिने ज़ापारोवा ने ये भी कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल तीन बार रूस का दौरा कर चुके हैं, और ‘अपने रुख़ में संतुलन दिखाने के लिए वो’ एक बार यूक्रेन का दौरा भी कर सकते हैं.