छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देश-विदेश
केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी और वी. मुरलीधरन ने दिवंगत डॉ. वंदना दास के आवास का दौरा किया
New Delhi (IMNB). केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति इरानी और केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री और संसदीय मामलों के राज्य मंत्री श्री वी. मुरलीधरन ने कुरुप्पंथरा, कोट्टायम में डॉ. वंदना दास के आवास का दौरा किया। दोनों केंद्रीय मंत्रियों ने स्वर्गीय डॉ. दास के माता-पिता श्री के. जी. मोहनदास और वसंतकुमारी के साथ लगभग एक घंटा बिताया और उन्हें सांत्वना दी।
केंद्रीय मंत्री डॉ. वंदना दास के घर के पास बने उनके समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित कर वापस लौटे। कोल्लम की कोट्टारक्कारा तालुक अस्पताल में 10 मई 2023 की रात हाउस सर्जन, डॉ. वंदना दास की हत्या की गई थी।
**********