हज़रत चांद शाह वली का उर्स पाक 7,8,9 जून को
रायपुर । हर साल की तरह इस साल भी हज़रत चांद शाह वली रहमतुल्लाह अलैह तीन मजार का सालाना उर्स पाक बड़े ही शानो शौकत से मनाया जा रहा है । जिसके तहत तीन दिनों तक विभिन्न कार्यक्रम होंगे । आगामी 7 जून बरोज बुधवार को असर की नमाज़ के बाद मजार से शाही संदल निकाला जाएगा । जो शहर का गश्त करने के बाद वापस मजार पहुंचेगा। जहां चादरपोशी की रस्म अदा की जाएगी । ईशा की नमाज़ के बाद हाफ़िज़ और कारी मोहम्मद इमरान अशर्फी और तौकीर जिया जामई साहब का खिताब होगा । बतारीख 8 जून बरोज़ जुमेरात को मगरिब की नमाज़ के बाद न्याल बंधु एंड पार्टी की महफ़िल सिमा होगी । वहीं 9 जून बारोज जुमा को सुबह 10 बजे कुल शरीफ की फातिहा होगी । उसके बाद आम लंगर का एहतेमाम किया गया है । यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति में हज़रत चांद शाह वली रहमतुल्लाह अलेह आस्ताने के खादिम जनाब शेख रहीम भाई और शेख शमीम भाई ने दी है । उन्होंने सभी लोगो से वालिए कामिल के फ़ैज़ हासिल करने की अपील की है।