उत्तर बस्तर कांकेर: कलेक्टर ने ली स्वास्थ्य अधिकारियों की समीक्षा बैठक लापरवाही बरतने वाले पर होगी कड़ी कार्यवाही
उत्तर बस्तर कांकेर 03 मई 2023 :-कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की ब्लाक स्तरीय समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक के प्रारंभ में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत कोटपा अधिनियम के सफल संचालन हेतु जिला स्तरीय समन्वय समिति की विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें जिले के सभी स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि धूम्रपान रहित क्षेत्र बनाने के लिए सभी सार्वजनिक क्षेत्रों में धूम्रपान रहित बोर्ड का प्रदर्शन करें, तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान के माध्यम से तंबाकू मुक्त शिक्षण की एंट्री करें, ग्रामीण स्तर पर आयोजित होने वाले सचिवालय में ग्राम सभा की बैठकों में तंबाकू के दुष्प्रभाव की चर्चा की जाये तथा विभागीय नोडल अधिकारियों का नामांकन, चालानी कार्यवाही, तंबाकू पदार्थों की युवाओं द्वारा उपयोगिता की रणनीति और अन्य तंबाकू एवं नशा संबंधी विषय पर चर्चा की जाये।
विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक लेकर कलेक्टर ने जिले के सभी संस्थागत प्रसव लक्ष्य से कम होने पर चारामा एवं कांकेर के बीएमओ पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे को क्षेत्र के 10 गांव की भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा संस्थागत प्रसव शत-प्रतिशत करने हेतु सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी बीएमओ को अग्रिम दौरा कार्यक्रम के अनुसार क्षेत्र में नियमित निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता बढ़ाने तथा स्वास्थ्य संस्थान की औचक निरीक्षण के लिए भी निर्देशित किया गया। इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्य अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। जिले के 58 गर्भवती माताओं की जांच लंबित होने पर संबंधित क्षेत्र के बीएमओ को कार्ययोजना बनाकर कार्य में प्रगति लाने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि आयरन फोलिक एसिड एवं कैल्शियम की दवा हर गर्भवती माताओं को पर्याप्त मात्रा में दिये जायें तथा अगले तीन महीने के लिए अतिरिक्त दवा की भण्डारण सुनिश्चित करने हेतु सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया।
कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा विकासखण्ड कोयलीबेड़ा के 02 एवं विकासखण्ड भानुप्रतापपुर के 01 मातृ मृत्यु के कारणों की जांच रिपोर्ट पर समीक्षा करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों को लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये। उन्होंने आडिट रिपोर्ट में कमी पाये जाने पर डीपीएचएन को नोटिस जारी करने तथा भविष्य में पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए हर स्तर पर सतत निगरानी एवं सभी स्वास्थ्य अमले की गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। महतारी महोत्सव अन्तर्गत सभी बीएमओ को अपने क्षेत्र के गर्भवती महिलाओं की सूची बनाकर कर आगामी कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। पोषण पुनर्वास केन्द्र में कुपोषित बच्चों की भर्ती संख्या कम होने पर महिला बाल विकास अधिकारी से संपर्क कर लक्ष्य के अनुरूप प्रवेश दिलाना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए माह मई में विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करने, चिरायु टीम अपने क्षेत्र के हर आंगनबाड़ी एवं स्कूल में जाकर स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित करें इसके लिए बीएमओ को कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। परिवार कल्याण कार्यक्रम अन्तर्गत परिवार नियोजन के सभी साधनों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम अन्तर्गत जिला नोडल अधिकारी से कांकेर जिले को अंधत्व मुक्त जिला बनाने हेतु 10 दिन के भीतर कार्ययोजना प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया। राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम में चर्चा करते हुए मलेरिया मुक्त कांकेर हेतु जिले के 96 गांव जहां मलेरिया के पाज़ीटिव मरीज मिल रहे हैं ऐसे गांवों में विशेष सर्वे कर लगातार निगरानी करने के निर्देश दिए। पैरासाइट कन्ट्रोल के लिए कार्य करने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम पर चर्चा के दौरान सभी एएनएम को कुष्ठ से संबंधित विशेष उन्मुखीकरण कार्यशाला करवाने के माध्यम से प्रशिक्षित किये जाने निर्देश भी दिए गए।
गैर संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम पर समीक्षा करते हुए सभी बीएमओ को अपने क्षेत्र की 30 से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों की स्क्रीनिंग कर संभावित उपचार प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इसके लिए हेल्थ वेलनेस सेंटर में पदस्थ समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को शत् प्रतिशत स्क्रीनिंग करने के लिए भी निर्देशित किया गया। समीक्षा के दौरान जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया गया, जिसमें डॉ.प्रशांत सिंह, बीएमओ नरहरपुर को मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना का सफल संचालन करने हेतु तथा सुश्री सरस्वती सिकदार, सीएचओ को हेल्थ वेलनेस सेंटर में, मानस धाकड़े को विलेज हेल्थ एंड न्यूट्रीशन डे के निरीक्षण हेतु और ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक जितेन्द्र भूआर्य को जिले में सर्वाधिक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सम्मानित किया गया। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल, मलेरिया अधिकारी डॉ. डी.के. रामटेके सहित सभी बीएमओ उपस्थित थे।