छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़

उत्तर बस्तर कांकेर: कौशल प्रशिक्षण से वीरेन्द्र कुमार को मिली अहमदाबाद में रोजगार

उत्तर बस्तर कांकेर 25 अप्रैल 2023 :- चारामा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम रतेसरा निवासी विरेन्द्र कुमार पिता श्री जगदीश राम तीन भाई बहनो मे सबसे छोटा बेटा है। अपनी पढ़ाई पुरी करने के बाद जगदीश घर के जरूरतों को पुरी करने के लिए मिस्त्री काम करने जाता था, जहॉ उसे 250 रूपये दैनिक मजदूरी मिलती थी। काम के दौरान दीवार पर लगे एक पोस्टर से विरेन्द्र को कौशल प्रशिक्षण और उससे होने वाले फायदे की जानकारी मिली। विरेन्द्र ने देर न करते हुए तुरंत लाईवलीहुड कॉलेज में आकर सुरक्षा गार्ड कोर्स के लिए अपना आवेदन जमा कर दिया।
आवेदन जमा करने के 10 दिन के भीतर ही उसे प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया। सुरक्षा गार्ड के प्रशिक्षण में विरेन्द्र को फायर सेफ्टी, आत्मरक्षा, आपातकालीन व्यवस्था, प्राथमिक उपचार, ड्रिल, अनुशासन, ट्रैफिक नियम के साथ-साथ पर्सनालिटी डेव्हलपमेंट, स्पोकन इंग्लीश, कम्प्यूटर आदि का प्रशिक्षण दिया गया। लाइवलीहुड कॉलेज द्वारा दिये जा रहे विभिन्न प्रशिक्षण के माध्यम से वीरेंद्र के बौद्धिक एवं क्षमता विकास में भी वृद्धि हुई, कॉलेज में आकर वीरेन्द्र बहुत ही उत्साहित था। कॉलेज में रहकर विरेन्द्र के जीवन शैली में काफी बदलाव आया। वह बाहरी वातावरण और आधुनिक जीवन शैली को अपनाने लगा है। कॉलेज में प्रशिक्षण पूर्ण कर परीक्षा में पास होने के बाद लाईवलीहुड कॉलेज के माध्यम से वीरेंद्र को अहमदाबाद गुजरात की एक कंपनी में 16 हजार 500 रुपये प्रतिमाह वेतन की नौकरी मिली जहां पर वह अपनी पुरी लगन व जिम्मेदारी से काम रहा है। हर महिने कमाए हुए पैसे के कुछ हिस्सो को विरेन्द्र अपने परिवार के लिए भेजता है और परिवार के खर्चो में अपना सहायोग दे रहा है। अहमदाबाद में रहकर विरेन्द्र आधुनिक जीवन शैली से जुड़ते जा रहा है और आधुनिक तकनीको का भी इस्तेमाल करने लगा है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button