देश में नफरत फैला रही है भाजपा और आरएसएस : राहुल गांधी

रायगढ़। एआईसीसी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को रायगढ़ के गांधी प्रतिमा चौक से न्याय यात्रा की शुरुआत की। राहुल गांधी के रायगढ़ आगमन पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। इस मौके पर उन्होंने लोगों से चर्चा भी की और जाति जनगणना का मामला उठाया। उन्होंने मणिपुर मामले पर पीएम नरेन्द्र मोदी को आड़े हाथों लिया। राहुल ने आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस देश में नफरत फैला रही है।
न्याय यात्रा में राहुल गांधी ने रोड शो के जरिये जनता का अभिवादन करते हुए रायगढ़ से खरसिया विधानसभा में एंट्री की। इससे पहले वे अपने निर्धारित समय से करीब 4 घंटे लेट दिल्ली से जिंदल हवाई पट्टी एयरपोट पहुंचे और वहां से सीधे रायगढ़ शहर के महात्मा गांधी चैक में माल्यार्पण करने के बाद आगे बढ़ इस दौरान हजारों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका फुल मालाओं व गुलदस्तों ने स्वागत करते हुए नारेबाजी की।
राहुल के साथ राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री व छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव व छत्तीसगढ़ प्रदेश कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के साथ-साथ कई वरिष्ठ नेता शामिल थे। आज की न्याय यात्रा में राहुल गांधी ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जाति के अलावा उनकी सरकार आने के बाद जातिगत जनगणना कराने की बात कहते हुए मीडिया को भी घेरा। राहुल ने अपने संबोधन के दौरान मीडिया के लिये कहा कि मीडिया टीवी में अडानी, अंबानी की बेटियों की शादी, ऐश्वर्या का डांस, अमिताभ बच्चन के प्रचार-प्रसार के अलावा क्रिकेट दिखाती है जो सब कुछ अडानी, अंबानी का है।
रायगढ़ में राहुल ने रोड शो के जरिये जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि देश में बेरोजगारों की संख्या लगातार बढ़ रही है और केन्द्र में बैठी सरकार केवल झूठे वादे करते हुए जनता को दिग्भ्रमित कर रही है।
अपने संबोधन में उन्होंने जातिगत मुद्दों के साथ-साथ अडानी को भी घेरा। साथ ही साथ मीडिया को भी कटघरे में खडा करते हुए आरोप लगाये। रायगढ़ के रामकुमार चैक में जनता तथा मजदूरों से मिलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि सारे के सारे लोगों का पैसा अडानी की जेब में जा रहा है। अंबानी जैसे व्यक्ति के द्वारा चायना से मोबाईल खरीदकर पूरे भारत में बेचा जाता है। चायना का मोबाईल खरीदने से वहां के युवाओं को रोजगार मिलता है। हम चाहते हैं मोबाईल फोन छत्तीसगढ़ में बने और यहीं के युवाओं को रोजगार मिले। राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर में आग लगी हुई है। वहां भाई-भाई को गोली मार रहा है कोई सरकार नहीं दिख रही है, हजारों लोग मारे गए घर जल रहे हैं लेकिन आज तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मणिपुर नहीं गए।
अपने उद्बोधन के दौरान राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान मणिपुर की घटना याद दिलाते हुए कहा कि वे वहां के गोली चलते माहौल में भी पहुंचे थे और वहां के लोगों से बात की थी। आज भी मणिपुर जल रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि आज देश के कोने-कोने में नफरत फैलाई जा रही है। कोई बोलता है तुम तमिल बोलते हो इसलिये हमें अच्छे नहीं लगते हो, कोई बोलता है तो बंगोली बोलते हो इसलिये हमे अच्छे नहीं लगते, कोई बोलता है तुम हिंदी बोलते हो इसलिये हमे अच्छे नहीं लगते हो, तुम उर्दू बोलते हो, या जम्मू कश्मीर के हो, तुम मणिपुर के हो इसलिये तुम हमे अच्छे नही लगते हो।