आज का व्रत व त्यौहार : आज माघ पूर्णिमा

न्युज डेस्क (एजेंसी)। 24 फरवरी के दिन माघ माह की पूर्णिमा मनाई जाएगी। इस दिन पूर्णिमा का व्रत रखा जाएगा। इस दिन सत्यनारायण भगवान की पूजा करें। इस दिन दान-स्नान का बहुत महत्व होता है।
24 फरवरी को माघ पूर्णिमा स्नान भी है. माघ पूर्णिमा, माघी पूर्णिमा को बहुत ही अच्छा दिन माना जाता है। इस दिन गंगा, यमुना तथा सरस्वती नदी के संगम स्थल त्रिवेणी पर धार्मिक अनुष्ठान किए जाते हैं।
माघ पूर्णिमा के दिन संत रविदास जयंती भी मनाई जाती है। गुरु रविदास भक्ति आन्दोलन के एक प्रसिद्ध सन्त थे. उनके भक्ति गीतों तथा छन्दों ने भक्ति आन्दोलन पर प्रभाव डाला था। गुरु रविदास का जन्म माघ पूर्णिमा के दिन हुआ, इसीलिए इस दिन को गुरू रविदास जयंती के रूप में मनाया जाता है।
24 फरवरी को माघ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन ललिता जयंती मनाई जाएगी। साल 2024 में ललिता जयंती की तिथि 23 फरवरी को दोपहर 3.33 मिनट पर शुरु होकर अगले दिन 24 फरवरी को शोम 5.59 मिनट पर समाप्त होगी। उदया तिथि होने की वजह से ललिता जयंती 24 फरवरी को मनाई जाएगी। इस दिन माता ललिता की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति को सभी प्रकार की सिद्धियां प्राप्त हो सकती है।
मासी मागम एक तमिल हिन्दू त्यौहार है, जिसे मासी माकम के नाम से भी जाना जाता है। माकम नक्षत्र पूर्णिमा के दिन आता है। मासी मागम के दिन, मन्दिरों की मूर्तियों को एक शोभायात्रा के साथ समुद्र के किनारे,किसी झील-तालाब में अनुष्ठानिक स्नान के लिये ले जाया जाता है. भक्त अपने पापों से मुक्ति पाने हेतु जल में डुबकी लगाते हैं।