छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़

जेसी आई रायपुर वामा कैपिटल ने आयोजित की धाविका मैराथन में नारी शक्ति ने रचा इतिहास और बिखेरे इंद्रधनुषी रंग

रायपुर । महिलाओं नेभारतीय संस्कृति रोड सेफ्टी एवं महिला सशक्तिकरण का उदाहरण प्रस्तुत किया स्लोगन के माध्यम से

जेसीआई रायपुर वामा कैपिटल की सोच हमेशा कुछ अलग करने की होती है , इसलिए दोस्तों जे सी आई रायपुर वामा कैपिटल पहली बार रायपुर कैपिटल, इतिहास रचने जा रहा है भारतीय संस्कृति, महिला सशक्तिकरण एवं रोड सेफ्टी इन 3 थीम पर मैराथन धाविका रन इन साडी आयोजित करने जा रही है वो भी भारतीय पारंपरिक परिधान साडी में। तो इस शानदार जानदार प्रयास के लिए जे सी आई रायपुर वामा कैपिटल की अध्यक्ष, शिखा गोलछा फाउंडर प्रेसिडेंट लीना वाधेर चैप्टर कनवेयर रूपाली दुबे, चैप्टर आंचल पंजवानी, सचिव शिल्पा काबरा ,प्रोग्राम कोआर्डिनेटर चंचल पलसानिया ,प्रोग्राम डायरेक्टर दिया मूलचंदानी एवं अन्य सदस्य नेहा पायल आनंदिता कल्पना, धृति अंकिता रश्मि नीलिमा लीना उपस्थित रहे। वामा की कार्य क्षमता ,कुशल नेतृत्व के दम पर मैराथन सफलतापूर्वक कराया गया


कार्यक्रम का संचालन लीना वाढेर ने किया ,रन की शुरुआत ओपनिंग के मुख्य अतिथि मिसेस सोनी द्वारा बैलून उडा के किया गया
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वामा कोऑर्डिनेटर श्रद्धा अग्रवाल एवं मीनाक्षी टुटेजा मैम थे । वामा कैपिटल ने इस मैराथन दौड़ को सफलतापूर्वक बनाने के लिए जोर शोर से तैयारी की है ,इस कार्यक्रम को सफल.बनाने मे हमारे स्पांसर sun-n-sun, ज्वेलर्स का विशेष आभार एवं सहयोग रहा । यातायात में सहयोग संजय शर्मा सर के टीम द्वारा मिला

दोस्तों, पहली बार रायपुर शहर में सभी उम्र के छोटे बच्चों से लेकर उम्र दराज सभी आयु वर्ग के लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया मैराथन जो कि साड़ी में हो रही है तथा नारी शक्ति अपने स्वास्थ्य के लिए जागरूक होकर इस दौड़ में ना सिर्फ शामिल हुई बल्कि सक्रिय होकर मैराथन में हिस्सा लिया साथ ही ढेरों पुरस्कार अपने नाम किए

रायपुर शहर की विभिन्न संस्था, समाज ,कॉलोनी, सोसाइटी, स्कूल, कॉलेज ,एनएसएस, lएनसीसी, गर्ल्स गाईड की लगभग 1000 प्लस महिला ए एवं सामने साइकिल में वॉलिंटियर्स टीम साथ ही ओपन जीप में देशभक्ति गीतों के साथ वॉलिंटियर्स हटने सभी महिलाओं को जोश दिलाया कार्यक्रम की शुरुआत एंड संस ज्वेलर्स के श्याम सोनी सर की पत्नी ने झंडा फहरा किया ।नेताजी सुभाष स्टेडियम मैं सुबह 6:00 बजे एकत्रित होकर ढोल की धुन पर जुंबा किया और दौड़ में बड़े ही उत्साह से अपनी भागीदारी निभाई और अपनी प्रतिभा को दिखाते हुए बहुत सारे इनाम को अपने नाम किया

इस कार्यक्रम में बहुत सारे कैटेगरी में अवार्ड दिए गए जिसके जजिंग पैनल मे श्रद्धा अग्रवाल मंजरी जैन ,जया अरोरा ,, स्नेहा अग्रवाल ,दीया मूलचंदानी, शिखा सोनी थे

ग्रुप अवार्ड
1. बेस्ट ग्रूप ड्रेस-, , भारत माता ग्रुप
2. बेस्ट डिसिप्लिन ग्रुप-, गुजराती महिला मंडल
3. बेस्ट स्लोगन अवार्ड- लोहाना महिला मंडल
4. मैक्सिमम अटेंडेंस अवॉर्ड-, महाराष्ट्र मंडल
5. बेस्ट कॉलेज टीम अवार्ड-, एसएसटी टीकॉलेज

इंडिविजुअल रिकॉग्निशन
1. बिंदास लेडी – चांदनी मूलचंदानी
2. प्रीटी वूमेन-, अमृता श्रीवास्तव
3. सीनियर सिटीजन अवार्ड- संध्या सुहानी
4. प्रेगनेंट लेडी अवार्ड- प्रिंसी कटारिया

5. एनर्जेटिक वुमन अवार्ड-, अनुपमा तिवारी

. इन अवार्ड की श्रृंखला में एक और अवार्ड दिया गया जो कि एक ब्लाइंड लेडी का अवार्ड था यह एम नेहा मैं अपने नाम किया जिन्होंने आंख ना होते कुछ दिखाई ना देने के बावजूद उसने पूरी मैराथन दौड़ कंप्लीट की इसलिए उन्हें एक ब्लाइंड लेडी का अवार्ड दिया गया।

मैराथन दौड़ में , प्रत्येक व्यक्ति ने यह महसूस किया है कि उम्र सिर्फ एक नंबर है । सभी , मातृशक्ति ने आत्मविश्वास, उत्साह, लगन के साथ साड़ी में सफलतापूर्वक मैराथन पूरा किया, इसके लिए पूरी वामा की टीम एवं मैराथन में हिस्सा लेने वाले सभी मातृशक्ति को बहुत-बहुत बधाई और बहुत-बहुत साधुवाद।
उपरोक्त जानकारी जेसी आई रायपुर वामा केपिटल संस्था की पीआरओ सुमन दीवान ने साझा की ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button