ठेकेदार के चंगुल से सकुशल घर वापस हुए मजदूर
कवर्धा, 27 अप्रैल 2023। माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देश अनुरूप नालसा एवं सालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला न्यायालय) द्वारा जिले के समस्त थाना में पैरालीगल वालिंटियर की नियुक्ति की गई है। पैरालीगल वालिन्टियर द्वारा जरुरतमंदो को निःशुल्क विधिक सहायता एवं कानूनी अधिकारों की जागरूकता का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, जिसका असर दिखाई देने लगा है।
जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती नीता यादव के मार्गदर्शन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अमित प्रताप चंद्रा के निर्देशानुसार थाना तरेगाँव जंगल में कार्यरत पैरालीगल वॉलिंटियर श्री चंद्रकांत यादव द्वारा गाँव-गाँव विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर आयोजित किए गए। उक्त शिविर में नालसा की विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, जिसके दौरान पीड़ित परिवार के द्वारा अवगत कराया गया कि उनका छोटा बेटा घर में बिना बताए पड़ोस के गांव के अपने दोस्तों के साथ जूस फैक्ट्री में मजदूरी करने तमिलनाडु के चित्तूर (तिरुपति बालाजी) चला गया है। घरवाले उसे घर वापस लाना चाहते हैं, लेकिन ठेकेदार के दबाव के कारण घर नहीं आ पा रहा है। इसके लिए पैरालीगल वालिंटियर चंद्रकांत के द्वारा पीड़ित परिवार को थाना तरेगाँव जंगल में त्वरित रूप से संपर्क कराया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी उप निरीक्षक श्री युवराज साहू द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित परिवार को राहत पहुंचाने कार्यवाही शुरू की गई। थाना प्रभारी के द्वारा ठेकेदार से दूरभाष के माध्यम से संपर्क कर ठेकेदार एवं मजदूर ले जाने वाले व्यक्ति को समझाइश दी गई। थाना प्रभारी एवं थाने में नियुक्त पैरालीगल वालिन्टियर के द्वारा विशेष प्रयास करने पर मजदूर को घर भेजा गया। मजदूर के सकुशल घर वापसी के लिए थाना प्रभारी तरेगाँव जंगल उप निरीक्षक श्री युवराज साहू, पैरालीगल वालिंटियर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री चंद्रकांत यादव एवं समस्त थाना स्टॉफ का सराहनीय सहयोग रहा।