छत्तीसगढ़हेल्थ

नई ज़िंदगी की ओर : सिम्स में पोलियो और रीढ़ की विकृति से पीड़ित महिला की सफल सर्जरी

जटिल सर्जरी में सिम्स के डॉक्टरों को मिली सफलता

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स), बिलासपुर के डॉक्टरों ने एक बेहद जटिल और जोखिमपूर्ण ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। मरीज़ महिला दोनों पैरों में पोलियो और रीढ़ की हड्डी में गंभीर विकृति से जूझ रही थीं, जिसके कारण उनका चलना-फिरना बहुत कठिन हो गया था। पिछले कई महीनों से वह पेट में तेज दर्द और असहनीय तकलीफ भी झेल रही थीं।

निजी अस्पतालों ने इलाज से किया था मना
महिला ने शहर के कई निजी अस्पतालों में इलाज के लिए संपर्क किया था, लेकिन उनकी जटिल शारीरिक स्थिति और अत्यधिक जोखिम के चलते किसी ने भी सर्जरी की ज़िम्मेदारी नहीं ली। आख़िरकार, सिम्स के डॉक्टरों ने यह चुनौती स्वीकार की और सफल ऑपरेशन करके एक मिसाल कायम की।

ट्यूमर का सफल निष्कासन और आयुष्मान योजना का लाभ
जाँच के दौरान मरीज़ के गर्भाशय में लगभग 16 सप्ताह के गर्भ के आकार की एक बड़ी गांठ (ट्यूमर) पाई गई, जिसे सर्जरी के दौरान सुरक्षित रूप से निकाल दिया गया। यह ऑपरेशन आयुष्मान योजना के तहत निःशुल्क किया गया है।

ऑपरेशन में शामिल विशेषज्ञ टीम
सर्जरी का नेतृत्व: डॉ. संगीता रमन जोगी, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग।

सर्जरी टीम में: डॉ. दीपिका सिंह, डॉ. रचना जैन (एसोसिएट प्रोफेसर) और डॉ. दीक्षा चंद्राकर (पीजी रेज़िडेंट)।

एनेस्थीसिया टीम का मार्गदर्शन: डॉ. मधुमिता मूर्ति, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, एनेस्थीसिया विभाग।

एनेस्थीसिया टीम में: डॉ. भावना रॉयजादा, डॉ. श्वेता कुजूर, डॉ. मिल्टन देबर्मन और डॉ. सुरभि बंजारे।

टीम ने चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में भी एनेस्थीसिया का अत्यंत कुशलता से प्रबंधन किया। सर्जरी के बाद, मरीज़ की स्थिति पूरी तरह स्थिर है और वह तेजी से स्वस्थ हो रही हैं।

सिम्स की चिकित्सा क्षमता का उत्कृष्ट उदाहरण
इस सफलता पर सिम्स के अधिष्ठाता डॉ. रमणेश मूर्ति ने कहा कि “यह सर्जरी सिम्स संस्थान की चिकित्सा क्षमताओं, विशेषज्ञता और टीमवर्क का उत्कृष्ट उदाहरण है। हमारे डॉक्टर हर चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में मरीज़ों को सर्वाेत्तम इलाज प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।”

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लखन सिंह ने कहा कि यह उपलब्धि चिकित्सा क्षेत्र में समर्पण, निष्ठा और उत्कृष्टता का प्रेरक उदाहरण है, जो यह सिद्ध करती है कि दृढ़ निश्चय और सामूहिक प्रयास से किसी भी कठिनाई को परास्त किया जा सकता है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button