देश और समाज के लिए पूरी ताकत से जुटें जनजातीय युवा : अरुण साव

उपमुख्यमंत्री ने जनजाति युवा संगम में अमर शहीद वीर नारायण सिंह और भगवान बिरसा मुंडा को किया याद
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बुधवार को बिलासपुर स्थित स्वर्गीय लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में आयोजित ‘जनजाति युवा संगम’ में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लिया। उन्होंने इस अवसर पर अमर शहीद वीर नारायण सिंह और भगवान बिरसा मुंडा को अत्यंत श्रद्धाभाव से नमन किया।
यह कार्यक्रम जनजाति गौरव माह के समापन के उपलक्ष्य में जनजाति गौरव दिवस आयोजन समिति और युवा कार्य वनवासी विकास समिति द्वारा आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार चक्रवाल ने की। कार्यक्रम में बिलासपुर की महापौर श्रीमती पूजा विधानी, वैभव सुरंगे और डॉ. चंद्रशेखर उइके समेत जनजातीय समुदाय के कई प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित थे।
युवाओं को प्रेरणा लेने का आह्वान
उपमुख्यमंत्री साव ने जनजाति युवा संगम को संबोधित करते हुए शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों द्वारा उनके साथ किया गया बर्ताव इस बात का प्रमाण है कि अंग्रेज उनसे कितना भयभीत थे। एक ज़मींदार परिवार में जन्म लेने के बावजूद, उन्होंने आम जनता, समाज और गरीब लोगों के हितों की चिंता की और अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष किया।
साव ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा का जीवन भी जनजातीय समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने समाज के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी और ब्रिटिश शासन का दृढ़ता से मुकाबला किया। उन्होंने ज़ोर दिया कि आज का समय शहीद वीर नारायण सिंह और भगवान बिरसा मुंडा से प्रेरणा लेकर जनजातीय समाज के गौरव, स्वाभिमान और समृद्धि को आगे बढ़ाने का है।
राष्ट्र निर्माण के मार्ग पर बढ़ें आगे
उपमुख्यमंत्री साव ने जनजातीय समाज के युवाओं से आह्वान किया कि यदि वे अपने समाज की महानता को आगे बढ़ाते हैं, तो इसका सकारात्मक असर पूरे समाज पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जब कोई समाज किसी व्यक्ति को भगवान का दर्जा देता है, तो यह दर्शाता है कि उस महापुरुष ने समाज के लिए असाधारण कार्य किए हैं।
साव ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि जनजातीय समाज के युवाओं को भगवान बिरसा मुंडा और शहीद वीर नारायण सिंह से प्रेरणा लेनी चाहिए और भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी तथा अपने समाज के वैभव और गौरव को बढ़ाने के लिए पूरी शक्ति और समर्पण से जुटना चाहिए। उन्होंने युवाओं से सेवा, समर्पण और राष्ट्र निर्माण के पथ पर आगे बढ़ने का आग्रह किया।
















