स्वच्छता मिशन के तहत 266 परिवारों को मिली शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि

कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में स्वच्छता अभियान को गति देते हुए प्रभारी मंत्री श्री रामविचार नेताम ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के विजन को आगे बढ़ाते हुए, मंत्री नेताम ने जिले के 266 हितग्राहियों के बैंक खातों में कुल 31.92 लाख रुपये की राशि डिजिटल माध्यम (DBT) से ट्रांसफर की।
मुख्य बातें: योजना और क्रियान्वयन
कोरिया जिले की विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान यह राशि वितरित की गई। इस पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में खुले में शौच की प्रथा को पूरी तरह समाप्त करना और व्यक्तिगत स्वच्छता को बढ़ावा देना है।
कुल लाभार्थी: 266 ग्रामीण परिवार।
वितरित राशि: प्रति शौचालय प्रोत्साहन के रूप में कुल 31 लाख 92 हजार रुपये।
क्षेत्रवार विवरण: * जनपद पंचायत सोनहत के 97 लाभार्थी।
जनपद पंचायत बैकुंठपुर के 169 लाभार्थी।
पारदर्शिता: राशि सीधे डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से भेजी गई, जिससे भ्रष्टाचार की गुंजाइश खत्म हुई और पैसा सीधे जरूरतमंदों तक पहुँचा।
स्वच्छता से बदलता जीवन स्तर
कार्यक्रम के दौरान मंत्री रामविचार नेताम ने जोर देकर कहा कि स्वच्छ भारत मिशन केवल शौचालय निर्माण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह लोगों की गरिमा और स्वास्थ्य से जुड़ा विषय है। पक्के शौचालयों के उपयोग से ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार आ रहा है और बीमारियों में कमी आई है।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक श्रीमती रेणुका सिंह, कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशासन का लक्ष्य है कि जिले का हर घर पक्के शौचालय की सुविधा से लैस हो ताकि ‘स्वच्छ कोरिया, स्वस्थ कोरिया’ का सपना साकार हो सके।
















