छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री साय ने श्रद्धेय शांताराम सर्राफ को अर्पित की श्रद्धांजलि

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के सभागार में स्वर्गीय शांता राम सर्राफ की श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया। मुख्यमंत्री ने उनके चित्र पर फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, पूर्व राज्यपाल श्री रमेश बैस, उपमुख्यमंत्रियों में श्री अरुण साव और श्री विजय शर्मा, कैबिनेट मंत्री श्री केदार कश्यप, श्री लखनलाल देवांगन, श्री दयालदास बघेल, श्री श्याम बिहारी जायसवाल, श्री गजेन्द्र यादव, श्री टंकराम वर्मा, और श्रीमती लक्ष्मी रजवाड़े समेत कई गणमान्य व्यक्ति और बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
















