कोरबा में वीर शहीद सीताराम कंवर की प्रतिमा का अनावरण

मुख्यमंत्री साय ने किया रामपुर चौक में प्रतिमा का लोकार्पण
कोरबा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज अपने कोरबा के एक दिवसीय दौरे के दौरान कटघोरा के रामपुर चौक में स्थापित वीर शहीद सीताराम कंवर की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर, मुख्यमंत्री ने शहीद सीताराम कंवर के चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने प्रतिमा के समक्ष पूजा-अर्चना कर शहीद का आशीर्वाद भी लिया।
कंवर समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का पारंपरिक अंगवस्त्र भेंट कर सम्मान किया और इस कार्य के लिए समाज की ओर से उनका आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए, मुख्यमंत्री श्री साय ने लोगों के साथ आत्मीय संवाद स्थापित किया। उन्होंने क्षेत्र की प्रमुख आवश्यकताओं और चल रहे विकास कार्यों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने नागरिकों का हालचाल भी जाना और स्थानीय युवाओं को समाज तथा राज्य के निर्माण में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर कटघोरा के विधायक प्रेमचंद पटेल, पाली-तानाखार के विधायक तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम, महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन सिंह, पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) संजीव शुक्ला, कलेक्टर अजीत वसंत, वरिष्ठ समाजसेवी अशोक चावलानी सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, कंवर समाज के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद थे।