संत प्रेमानंद महाराज के बयान पर विवाद, मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कही ये बड़ी बात

डेस्क (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में इन दिनों धर्मगुरुओं और कथावाचकों के बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रसिद्ध हिंदू संत प्रेमानंद महाराज के बयान पर विवाद गहराता नजर आ रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने प्रेमानंद महाराज के बयान पर प्रतिक्रिया दी है.
संत प्रेमानंद महाराज के बयान पर मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा, “हम उनकी बातों से सहमत नहीं हैं. आज आधी आबादी महिलाओं की है. ज़रा देखिए- भारत के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बैठी हैं. भारत की प्रधानमंत्री की कुर्सी कभी दिवंगत इंदिरा गांधी के पास थी, मायावती उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री थीं.”
दरअसल, मथुरा के फेमस संत प्रेमानंद महाराज का एक विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्रेमानंद महाराज ने आज की पीढ़ी के युवकों और युवतियों के चरित्र पर सवाल उठाए हैं. प्रेमानंद महाराज ने कहा, अगर कोई युवक 4 लड़कियों से संबंध बनाता है, तो वह अपनी पत्नी से संतुष्ट नहीं रह पाएगा, क्योंकि उसे व्यभिचार की आदत लग चुकी होती है.
प्रेमानंद महाराज ने आगे कहा कि, इसी तरह, जो लड़की 4 पुरुषों से संबंध बना चुकी है, उसके अंदर एक पति को स्वीकार करने की हिम्मत नहीं रहती. प्रेमांनद ने यह भी कहा कि 100 में से मुश्किल से दो-चार कन्याएं ही ऐसी होती हैं जो पवित्र जीवन जीकर किसी एक पुरुष को समर्पित होती हैं. संत प्रेमानंद का बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है.