मतदाता सूची का शुद्धिकरण, 27 लाख से अधिक नाम विलोपित

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ‘सत्रहवें सामान्य पुनरीक्षण’ (SIR) की प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची का नया ड्राफ्ट जारी कर दिया है। इस शुद्धिकरण अभियान के तहत राज्य की मतदाता सूची से कुल 27,34,817 नाम हटाए गए हैं।
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, नाम हटाए जाने के मुख्य कारण निम्नलिखित हैं:
मृतक मतदाता: लगभग 6,42,234 मतदाताओं की मृत्यु हो जाने के कारण उनके नाम सूची से विलोपित किए गए हैं।
अनुपस्थित/स्थानांतरित: जांच के दौरान 19,13,540 मतदाता अपने दर्ज पते पर अनुपस्थित पाए गए।
दोहरी प्रविष्टि: करीब 1,79,043 ऐसे नाम सामने आए जो दो अलग-अलग स्थानों की मतदाता सूची में दर्ज थे, जिन्हें अब हटा दिया गया है।
दावा-आपत्ति की समयसीमा इस पूरी प्रक्रिया के दौरान कुल 1,84,95,920 गणना प्रपत्र जमा किए गए थे। आयोग ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी नागरिक को सूची से नाम हटने या अन्य सुधार को लेकर कोई शिकायत है, तो वे 22 जनवरी तक अपनी दावा-आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। मंगलवार से इस प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है।
















