मध्यप्रदेश

राज्यपाल ने किया ‘नवरात्रि’ को भक्ति का पावन पर्व, स्वदेशी अभियान में सहभागिता का आग्रह

भोपाल (एजेंसी)। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने नवरात्रि को माँ अम्बे की आराधना और भक्ति में डूब जाने का पवित्र उत्सव बताया। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि गुजराती समाज अपनी समृद्ध संस्कृति और मज़बूत एकता के कारण देश-विदेश में अपनी एक विशिष्ट पहचान रखता है। उनका मानना है कि जहाँ भी गुजराती समुदाय रहता है, वहीं एक प्रकार से गुजरात बस जाता है।

श्री पटेल मंगलवार को भोपाल में गुजराती समाज द्वारा आयोजित अष्टमी पूजन और गरबा महोत्सव को संबोधित कर रहे थे। यह आयोजन “ऑपरेशन सिंदूर और स्वदेशी अभियान” की विशेष थीम पर आधारित था।

स्वदेशी अभियान को सफल बनाने की अपील

राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में ऑपरेशन सिंदूर ने देश को गौरव दिलाया है। उन्होंने सेनाओं के असाधारण शौर्य और पराक्रम को हर भारतीय के लिए गर्व का विषय बताया। राज्यपाल ने गुजराती समाज भोपाल द्वारा ऑपरेशन सिंदूर पर केंद्रित एक प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया और भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से आग्रह किया कि वे प्रधानमंत्री के स्वदेशी अभियान में उत्साह के साथ शामिल हों और उनके मंत्र “वोकल फॉर लोकल” के ज़रिए इस अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दें।

गुजराती समाज भोपाल के उपाध्यक्ष श्री चेतन भाई पटेल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर राज्यपाल श्री पटेल का स्वागत किया और स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया। राज्यपाल श्री पटेल ने इस अवसर पर माँ अम्बे की आरती की। कार्यक्रम में गुजराती समाज के सदस्यों ने माँ आदि शक्ति की भक्तिपूर्ण धुनों पर मनमोहक गरबा नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर गुजराती समाज के सदस्य और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button