परीक्षा में इन रंगों के कपड़े पहनने पर नहीं मिलेगी एंट्री : व्यापमं ने जारी किया कलर कोड, जाने से पहले जान लें नियम

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने भर्ती परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए एक बड़ा निर्णय लिया है। व्यापमं ने अभ्यर्थियों के लिए कपड़ों का विशिष्ट कलर कोड जारी कर दिया है। यह नई व्यवस्था ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक परीक्षा से लागू होगी।
इस नए नियम के अनुसार, भर्ती परीक्षा में काला, नीला, हरा, गहरा चॉकलेटी और मरून रंग के कपड़े पहनने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। इसका मतलब है कि इन गहरे रंगों के कपड़े पहनकर आने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा देने की अनुमति नहीं मिलेगी।
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक परीक्षा से लागू
यह नियम आगामी 9 नवंबर को होने वाली ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक की भर्ती परीक्षा से लागू हो जाएगा।
गहरे रंग के कपड़े पहनकर परीक्षा केंद्र पर पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
व्यापमं ने पहले ही हल्के रंग के कपड़े पहनकर आने का निर्देश दिया था।
पहले, रंग स्पष्ट न होने के कारण परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों के साथ विवाद हो रहे थे। पिछली परीक्षाओं में हुई विवाद की स्थितियों को देखते हुए, व्यापमं ने इस बार विवाद से बचने के लिए पहले से ही कलर कोड जारी कर दिया है।
नकल के मामलों के बाद बने नए नियम
यह सख्त कदम 13 जुलाई 2025 को हुई पीडब्ल्यूडी सब इंजीनियर की भर्ती परीक्षा में बिलासपुर केंद्र पर सामने आए नकल प्रकरण के बाद उठाया गया है।
इस घटना के बाद, 14 जुलाई 2025 को व्यापमं ने एक पत्र जारी कर उम्मीदवारों को परीक्षा में आधी बांह के हल्के रंग के कपड़े पहनकर आने का निर्देश दिया था।
इसके बाद हुई विभिन्न परीक्षाओं में कपड़ों के रंग को लेकर स्पष्टता न होने के कारण अभ्यर्थियों से कई विवाद हुए थे।
कुछ गहरे रंग के कपड़े पहनकर आए अभ्यर्थियों ने परीक्षा से वंचित किए जाने की भी शिकायत की थी।
लगातार मिल रही इन शिकायतों के मद्देनज़र, अब व्यापमं ने सटीक कलर कोड जारी कर दिया है।
प्रवेश पत्र और परीक्षा का समय
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 3 नवंबर को जारी किए जाएंगे।
यह भर्ती संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, छत्तीसगढ़ के अंतर्गत ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरुष) एवं ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (महिला) के 200 पदों के लिए हो रही है।
सुबह 11:00 बजे से शुरू होने वाली इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को आधे घंटे पहले यानी 10:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंचना अनिवार्य होगा।
परीक्षा के दिन, अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ-साथ फोटो युक्त मूल पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, या ड्राइविंग लाइसेंस) में से कोई एक लाना अनिवार्य है।
















