क्या धनतेरस पर शेयर बाज़ार में कारोबार होगा? जानें NSE-BSE का हाल

नई दिल्ली (एजेंसी)। 18 अक्टूबर को धनतेरस का त्योहार पूरे देश में मनाया जा रहा है। दिवाली से ठीक दो दिन पहले आने वाले इस पर्व को लेकर सुबह से ही बाज़ारों में काफी उत्साह दिख रहा है। ऐसे में कई निवेशकों के मन में यह सवाल है कि क्या आज स्थानीय बाज़ारों की तरह शेयर बाज़ार भी खुला रहेगा?
आज, 18 अक्टूबर, को धनतेरस है। इस शुभ मौके पर सोना-चांदी, पीतल, तांबे की वस्तुएं खरीदना या अन्य तरह के निवेश करना बहुत शुभ माना जाता है। माना जाता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा मिलती है। यही कारण है कि धनतेरस के दिन बड़ी संख्या में ट्रेडर्स और निवेशक शेयर बाज़ार में भी कारोबार करना पसंद करते हैं।
आमतौर पर धनतेरस के दिन शेयर बाज़ार में ट्रेडिंग होती है, यहां बैंकों और स्कूलों की तरह छुट्टी नहीं होती है। इसलिए कई लोगों को यह दुविधा हो रही है कि 18 अक्टूबर, जो कि शनिवार है, को धनतेरस के अवसर पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में ट्रेडिंग होगी या नहीं?
क्या शेयर बाज़ार में ट्रेडिंग होगी?
इसका सीधा जवाब है – नहीं।
धनतेरस होने के बावजूद, 18 अक्टूबर को शेयर बाज़ार बंद रहेगा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में आज कोई सामान्य कारोबार नहीं होगा।
छुट्टी का कारण धनतेरस नहीं…
बाज़ार बंद रहने की यह छुट्टी धनतेरस की वजह से नहीं है, बल्कि शनिवार होने के कारण है। शेयर बाज़ार में हफ्ते में पाँच दिन (सोमवार से शुक्रवार) ही ट्रेडिंग होती है, जबकि शनिवार और रविवार को बाज़ार बंद रहता है। विशेष परिस्थितियों, जैसे कि ‘मॉक ट्रेडिंग’ या ‘मुहूर्त ट्रेडिंग’ (दिवाली पर) में ही कभी-कभी शनिवार या रविवार को बाज़ार खोला जाता है।
















