
महिला वनडे वर्ल्ड कप : भारत की नज़र पहले ख़िताब और पाकिस्तान को हराने पर
स्पोर्ट न्युज (एजेंसी)। एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फ़ाइनल में पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफ़ी जीती थी। अब सारा ध्यान 30 सितंबर से शुरू हो रहे महिला वनडे वर्ल्ड कप पर है। इस बड़े टूर्नामेंट में भी भारतीय महिला टीम की निगाहें अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराने पर टिकी हैं।
भारतीय महिला टीम हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में अपना अभियान 30 सितंबर को शुरू करने जा रही है। टीम इंडिया इस बार घरेलू मैदान पर अपना पहला विश्व कप खिताब जीतने के मजबूत इरादे के साथ मैदान में उतरेगी।
टूर्नामेंट की शुरुआत और जीत की ललक
भारतीय महिला टीम वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 30 सितंबर को गुवाहाटी में श्रीलंका के ख़िलाफ़ खेलेगी। टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर अपने अभियान की ज़बरदस्त शुरुआत करना चाहेगी। पिछले वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम सेमीफ़ाइनल तक भी नहीं पहुँच पाई थी, लेकिन इस बार घरेलू दर्शकों के समर्थन के साथ मेज़बान टीम इतिहास रचना चाहती है।
भारतीय टीम दो बार इस बड़े टूर्नामेंट के फ़ाइनल में पहुँच चुकी है, लेकिन अभी तक ख़िताब नहीं जीत पाई है। इस बार उनका मुख्य लक्ष्य यह सूखा ख़त्म करना है। टूर्नामेंट के दौरान मेज़बान टीम का सामना अपने सबसे बड़े विरोधी पाकिस्तान से भी होगा।
भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला
महिला वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपना दूसरा मैच 5 अक्टूबर को कोलंबो में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेलेगी। वनडे क्रिकेट के इतिहास में दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 11 मुकाबलों में भारतीय टीम ने सभी में जीत दर्ज की है। वर्ल्ड कप में भी दोनों टीमें 4 बार आमने-सामने आई हैं और हर बार भारत ने बाज़ी मारी है। टीम इंडिया इस बेहतरीन रिकॉर्ड को आगे बढ़ाना चाहेगी।
भारतीय महिला टीम का पूरा शेड्यूल:
पहला मैच: भारत बनाम श्रीलंका (30 सितंबर, गुवाहाटी)
दूसरा मैच: भारत बनाम पाकिस्तान (5 अक्टूबर, कोलंबो)
तीसरा मैच: भारत बनाम साउथ अफ्रीका (9 अक्टूबर, विशाखापट्टनम)
चौथा मैच: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (12 अक्टूबर, विशाखापट्टनम)
पांचवां मैच: भारत बनाम इंग्लैंड (19 अक्टूबर, इंदौर)
छठा मैच: भारत बनाम न्यूजीलैंड (23 अक्टूबर, नवी मुंबई)
सातवां मैच: भारत बनाम बांग्लादेश (26 अक्टूबर, नवी मुंबई)
सभी लीग चरण के मैच दोपहर 3 बजे से शुरू होंगे।
नॉकआउट स्टेज
सेमीफ़ाइनल मैच 29 और 30 अक्टूबर को खेले जाएंगे।
फ़ाइनल मुकाबला 2 नवंबर को होगा।
टूर्नामेंट में एक विशेष नियम यह है कि यदि पाकिस्तान सेमीफ़ाइनल या फ़ाइनल में पहुँचता है, तो उसके ये नॉकआउट मुकाबले श्रीलंका के कोलंबो में आयोजित किए जाएंगे। हालांकि, अगर पाकिस्तानी टीम पहले दौर से ही बाहर हो जाती है, तो सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल मैच भारत में ही होंगे।