
महिला विश्व कप 2025 : सेमीफाइनल की रेस रोमांचक, एक स्थान के लिए भारत, श्रीलंका और न्यूजीलैंड में टक्कर
नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत और श्रीलंका की मेज़बानी में चल रहे महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में अभी तक दोनों मेज़बान टीमों में से किसी ने भी सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की नहीं की है। दरअसल, इन दोनों में से सिर्फ एक ही टीम टूर्नामेंट के शीर्ष चार में प्रवेश कर पाएगी, क्योंकि दो टीमें पहले ही टूर्नामेंट से बाहर (एलिमिनेट) हो चुकी हैं, जबकि तीन टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।
ऐसे में, अब आखिरी बचे एक स्पॉट के लिए तीन टीमों के बीच कड़ा मुकाबला है, और इस दौड़ में मेज़बान भारत और श्रीलंका के साथ न्यूजीलैंड भी शामिल है।
पॉइंट्स टेबल की स्थिति:
वर्तमान में, महिला विश्व कप 2025 की पॉइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका की टीम 10 अंकों के साथ पहले स्थान पर है और उसने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसने 9 अंक हासिल करके क्वालीफाई किया है। इंग्लैंड भी 9 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुँच चुकी है।
चौथे स्थान पर भारतीय टीम है, जिसके खाते में पाँच मैचों के बाद 4 अंक हैं। भारत अभी भी टॉप 4 की रेस में बना हुआ है, क्योंकि टीम के दो मुकाबले शेष हैं। पाँचवें स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम है, जिसकी स्थिति भी लगभग भारत जैसी ही है, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण भारत उससे आगे है।
छठे नंबर पर श्रीलंका की टीम है, जिसने 6 मैचों में 4 अंक जुटाए हैं। श्रीलंका का अब एक ही मैच बचा है, जिसे जीतने पर भी उसे सेमीफाइनल का टिकट मिलना मुश्किल है। इसकी वजह यह है कि भारत और न्यूजीलैंड में से कोई एक टीम 8 अंकों तक पहुँच सकती है। अगर क्वालीफिकेशन 6 अंकों पर तय होता है, तो फिर नेट रन रेट अहम होगा, जो श्रीलंका का बहुत अच्छा नहीं है।
सातवें और आठवें पायदान पर क्रमशः बांग्लादेश और पाकिस्तान हैं, जिन्होंने 6 मैचों के बाद सिर्फ 2-2 अंक हासिल किए हैं और दोनों टीमें आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं (एलिमिनेट)।















