मध्यप्रदेश

पिपरहवा अवशेषों की स्वदेश वापसी मोदी के दृढ़ संकल्पों का परिणाम : डॉ. मोहन यादव

भोपाल (एजेंसी)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार “विकास भी विरासत भी” के संकल्प को पूरा करते हुए निरंतर आगे बढ़ रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भगवान बुद्ध से जुड़े पिपरहवा अवशेष 127 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद स्वदेश वापसी पर प्रधानमंत्री श्री मोदी अभिनंदन के पात्र हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इसे हर राष्ट्रवासी के लिए अत्यंत गौरवशाली क्षण बताया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भगवान बुद्ध का स्मरण करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की भूमि बौद्ध धर्म की अद्वितीय स्थापत्य कला, शिक्षा और साधना की साक्षी है।

उत्तरप्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में स्थित ग्राम पिपरहवा के पवित्र अवशेष का ब्रिटेन से भारत वापस लाया जाना हमारी गौरवशाली संस्कृति के अनेक पहलुओं के संरक्षण और सुरक्षा के प्रति केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। पिपरहवा गांव पुरातात्विक महत्व का स्थान है और यहां एक विशाल पिपरहवा स्तूप और कई मठों के अवशेष मौजूद हैं। ऐसी मान्यता है कि भगवान बुद्ध ने अपने जीवन काल के पहले 29 साल इसी स्थान पर व्यतीत किए थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button