मध्यप्रदेश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्री गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर मध्य प्रदेश के सभी निवासियों को दी बधाई

भोपाल (एजेंसी)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्री गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर मध्य प्रदेश के सभी निवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने भगवान श्री सिद्धि विनायक से प्रदेश के हर नागरिक के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लाने की प्रार्थना की है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यह कामना की है कि विघ्नहर्ता भगवान गणेश की कृपा से सभी लोग सुख और आनंद से भरा जीवन जिएं। उन्होंने नागरिकों से विशेष आग्रह करते हुए कहा कि गणेश प्रतिमाओं के निर्माण और झांकियों की सजावट में स्वदेशी वस्तुओं का ही उपयोग करें।
यह बात ध्यान देने योग्य है कि इस साल गणेश उत्सव के दौरान स्वदेशी को अपनाने पर विशेष बल दिया जा रहा है। इस संबंध में सामाजिक स्तर पर भी जागरूकता देखने को मिल रही है, जो एक सकारात्मक बदलाव है।