‘बिग बॉस 19’ का आगाज़: ‘घरवालों की सरकार’ और नए बदलाव

मुंबई (एजेंसी)। ऑडियंस के चहेते सलमान खान का लोकप्रिय शो ‘बिग बॉस’ एक बार फिर शुरू हो गया है, जो दर्शकों के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं है। 24 अगस्त को ‘बिग बॉस 19’ का भव्य आगाज़ हुआ। इस बार शो की थीम “घरवालों की सरकार” रखी गई है।
पिछले सीज़न की तरह यह भी अपने ड्रामा, ट्विस्ट और नए कॉन्सेप्ट के लिए जाना जाएगा। इस बार राजनीति का तड़का लगाया गया है और मेकर्स ने दावा किया है कि यह सीज़न सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के ‘बिग बॉस 13’ से भी बड़ा होगा।
दर्शकों का होगा बड़ा रोल
शो को लेकर अक्सर लगने वाले आरोपों पर, जैसे कि यह बायस्ड और स्क्रिप्टेड है, प्रोडक्शन हाउस एंडेमोलशाइन और बनिजय एशिया के COO ऋषि नेगी ने कहा है कि इतने लंबे चलने वाले शो को स्क्रिप्टेड नहीं किया जा सकता। उनके अनुसार, घर में कंटेस्टेंट्स के जो इमोशंस दिखते हैं, वो उनके अपने होते हैं। इस बार दर्शकों को भी शो में ज़्यादा से ज़्यादा शामिल किया जाएगा। कंटेस्टेंट का बाहर होना दर्शकों के वोट और उनकी पसंद पर निर्भर करेगा।
टास्क की भरमार
पिछले कुछ सीज़न में टास्क की कमी महसूस की गई थी, लेकिन इस बार टीम ने नए और अलग तरह के टास्क तैयार किए हैं। ऋषि नेगी के मुताबिक, इस सीज़न में ऐसे टास्क देखने को मिलेंगे जो पहले कभी नहीं हुए। इस बार टास्क का स्केल, शूटिंग स्टाइल और इम्पैक्ट सब कुछ अलग होगा। मेकर्स का लक्ष्य पुराने ‘ओजी बिग बॉस’ की तरह इमोशन्स, ड्रामा और टास्क का सही मिश्रण पेश करना है।
क्या ‘बिग बॉस 13’ जैसा जादू चलेगा?
‘बिग बॉस 13’ को दर्शकों का सबसे ज़्यादा प्यार मिला था, और इसके पीछे सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी थी। इस सीज़न की कास्टिंग पर ऋषि नेगी ने कहा है कि इस बार उन्होंने नए नज़रिए से कास्टिंग की है। केवल सोशल मीडिया फ़ॉलोइंग देखकर नहीं, बल्कि ऐसे कंटेस्टेंट्स चुने गए हैं जो घर में जान डाल सकें। उन्हें पूरा भरोसा है कि यह सीज़न पिछले सभी सीज़न से बेहतर साबित होगा।
ग्रैंड प्रीमियर और संभावित कंटेस्टेंट्स
‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड प्रीमियर हो चुका है, जहां सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट्स को दर्शकों से मिलवाया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सीज़न में गौहर खान के देवर आवेज दरबार, टिकटॉकर नगमा मिराजकर, ‘अनुपमा’ फेम एक्टर गौरव खन्ना, और सिंगर अमाल मलिक जैसे सितारे शामिल हो सकते हैं।