मनोरंजन
हॉलीवुड के जाने माने एक्टर एक्टर डेविड सोल का निधन

लंदन (एजेंसी)। हॉलीवुड के जाने माने एक्टर और पॉपुलर टीवी सीरीज स्टार्स्की एंड हच में जासूस की भूमिका निभाने वाले एक्टर डेविड सोल का 80 साल में निधन हो गया है। मशहूर अभिनेता के निधन की खबर उनकी पत्नी ने दी है।
एक्टर डेविड सोल के निधन से फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैंस को जोरदार झटका लगा है। 1970 के दशक की लोकप्रिय टीवी सीरीज स्टार्स्की एंड हच से उन्हें खूब नेम फेम मिला था। परिवार के एक सदस्य के अनुसार लंबी बीमारी के बाद मशहूर अभिनेता डेविड सोल का गुरुवार को लंदन के एक अस्पताल में निधन हो गया।