गोविंदा और सुनीता ने किया अफवाहों का खंडन, एक साथ बप्पा का स्वागत करते दिखे

मुंबई (एजेंसी)। बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा अक्सर अपनी निजी ज़िंदगी से जुड़ी बातों को लेकर चर्चा में रहते हैं, चाहे वो उनका कोई बयान हो या उनकी शादी से जुड़ी अफवाहें. कुछ महीने पहले, ऐसी खबरें फैल रही थीं कि गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता के बीच सब कुछ ठीक नहीं है और वे तलाक़ लेने वाले हैं. यहाँ तक कि यह भी कहा गया कि सुनीता ने गोविंदा पर गंभीर आरोप लगाए हैं और तलाक़ के लिए अर्ज़ी भी दी है. इन खबरों ने उनके प्रशंसकों को काफ़ी परेशान कर दिया था.
लेकिन अब, गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर, गोविंदा और सुनीता ने एक साथ मीडिया के सामने आकर इन सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया. दोनों ने न सिर्फ़ एक साथ बप्पा का धूमधाम से घर पर स्वागत किया, बल्कि अपने प्रशंसकों को गणेश चतुर्थी की बधाई भी दी. इस दौरान उन्होंने अपने तलाक़ की अफवाहों पर भी खुलकर बात की.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में गोविंदा और सुनीता मीडिया से बात करते नज़र आ रहे हैं. जब उनसे तलाक़ की अफवाहों के बारे में पूछा गया, तो सुनीता ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, “आप लोग यहाँ विवाद सुनने आए हैं या बप्पा का आशीर्वाद लेने?” उन्होंने साफ़ किया कि कोई विवाद नहीं है. इसी बीच, गोविंदा भी ज़ोर से ‘गणपति बप्पा मोरया’ का उद्घोष करते दिखाई दिए.
इस वीडियो को देखकर उनके प्रशंसकों ने राहत की साँस ली है. यह पहली बार नहीं है जब गोविंदा और सुनीता के तलाक़ की अफवाहें सामने आई हों. पहले भी कई बार ऐसी खबरें आ चुकी हैं, लेकिन हर बार ये सिर्फ़ अफवाह ही साबित हुई हैं.
आपको बता दें कि गोविंदा और सुनीता की शादी 1987 में हुई थी, और उनके दो बच्चे हैं.