परिणीत.राघव चड्ढा की राजस्थान के उदयपुर में होगी शादी
मुंबई (एजेंसी)। एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा की मई में सगाई हुई थी। अब उनकी शादी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की मैरिज डेट सामने आ गई है। दोनों 25 सितंबर को शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हालांकि अभी तक वेडिंग डेट को लेकर दोनों की तरफ से कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं हुआ है।
रिपोर्ट के अनुसार शादी के करीब एक सप्ताह पहले से सभी रस्में शुरू हो जाएंगी। शादी भव्य तरीके से होगी। शादी में दोनों के परिवार वालों और खास दोस्तों के साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर राजनीति जगत तक के लोग शामिल हो सकते हैं। वे राजस्थान में शादी कर सकते हैं, जो इन दिनों सेलेब्रिटीज की शादी का हॉट डेस्टिनेशन बना हुआ है।
दोनों ने कुछ समय पहले ही उदयपुर में पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर से मुलाकात कर अच्छी जगहों और होटलों के बारे में जानकारी ली थी। उनका रिसेप्शन गुड़गांव में होगा। उल्लेखनीय है विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने करीब दो साल पहले राजस्थान के सवाई माधोपुर और सिद्धार्थ मल्होत्रा व कियारा आडवाणी ने इसी साल जैसलमेर में शादी की थी।