रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ के सेट पर पाकिस्तानी झंडा देख खौल उठा लोगों का खून

मुंबई (एजेंसी)। रणवीर सिंह इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. जबसे फिल्म की पहली झलक दर्शकों के सामने पेश की गई, फैन्स एक बार फिर से रणवीर सिंह के दीवाने हो गए हैं. भले ही ‘धुरंधर’ में रणवीर हीरो सही, लेकिन उनका लुक खूंखार और खतरनाक नजर आ रहा है. एक तरफ फिल्म लगातार चर्चा में छाई हुई है, तो दूसरी ओर ‘धुरंधर’ को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है. रणवीर की फिल्म के सेट की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जिसके बैकग्राउंड में पाकिस्तान का झंडा नजर आ रहा है. इस तस्वीर पर अब बवाल मच गया है, लोग दो ग्रुप में बंट गए हैं.
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से लोग पाकिस्तान से जुड़ी छोटी से छोटी चीज़ों पर अपनी पैनी नजरें जमाए हुए हैं. दिलजीत दोसांझ ने फिल्म सरदार जी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को लिया तो भारत में उनका काफी विरोध किया गया. नजीता ये रहा कि फिल्म को इंडिया में रिलीज ही नहीं होने दिया. खैर अब जब रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ के सेट पर पाकिस्तानी झंडा नजर आया तो एक बार फिर से बवाल मच गया.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ‘धुरंधर’ के सेट की तस्वीर को देखने के बाद जहां कुछ लोग रणवीर को ट्रोल कर रहे हैं, तो कुछ ऐसे भी हैं, जो उनका साथ देते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि यह अभी तक क्लियर नहीं हुआ है कि ‘धुरंधर’ के सेट पर पाकिस्तानी झंडा क्यों देखा गया? लेकिन वायरल तस्वीर ने कुछ लोगों को निराश कर दिया है. एक यूज़र ने लिखा, “पाकिस्तान का झंडा क्यों लगाया? इसकी इजाज़त किसने दी? शर्मनाक हरकत है.” एक और ने लिखा, “बॉलीवुड पूरी तरह से पागल हो गया है.”
वहीं रणवीर के हक में बात करते एक यूजर ने लिखा, “ज़रूर पाकिस्तान का कोई सीन दिखाने के लिए ऐसा किया जा रहा है. इसमें क्या दिक्कत है?” एक और यूज़र ने लिखा, “जब फ़िल्म में पाकिस्तानी झंडा दिखाया जा रहा है, तो वे इस बात को साबित कर रहे हैं कि यह पाकिस्तानी इलाका है… ज़ाहिर है वहां जाकर तो शूट नहीं करेंगे.”