टॉप न्यूज़

हांगकांग की बहुमंजिला इमारत में लगी आग में 44 की मौत

ताइपो (एजेंसी)। हांगकांग के ताइपो क्षेत्र में एक आठ मंजिला रिहायशी इमारत वांग फुक कोर्ट में भीषण आग लगने से भारी तबाही हुई है। गुरुवार को हांगकांग पुलिस फोर्स ने एक प्रेस ब्रीफिंग में जानकारी दी कि इस दुखद हादसे में 44 लोगों की जान चली गई है, जबकि 45 अन्य घायल हुए हैं।

हांगकांग पुलिस ने इस मामले में संदेह के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

हांगकांग के चीफ एग्जीक्यूटिव जॉन ली ने बताया कि अग्निशमन कर्मियों के अथक प्रयासों के बाद वांग फुक कोर्ट में लगी आग को धीरे-धीरे नियंत्रण में लाया जा रहा है।

चीफ एग्जीक्यूटिव ली ने आगे जानकारी दी कि घटना के बाद लगभग 279 लोग अभी भी लापता हैं। घायलों में से 29 लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से सात की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार बचाव अभियान में हर संभव सहायता प्रदान कर रही है। उन्होंने संबंधित विभागों और इकाइयों को आग बुझाने, फंसे हुए लोगों को बचाने, घायलों के उपचार, प्रभावित परिवारों को सहायता और भावनात्मक समर्थन प्रदान करने, तथा घटना की पूर्ण जांच करने जैसे कई महत्वपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया है।

यह दुर्घटना बुधवार को स्थानीय समय के अनुसार दोपहर करीब 2:51 बजे हुई, जिसकी सूचना दमकल सेवा विभाग को दी गई। आग की भयावहता को देखते हुए विभाग ने स्थानीय समयानुसार शाम 6:22 बजे अलर्ट को नंबर 5 अलार्म फायर तक बढ़ा दिया था।

वांग फुक कोर्ट में कुल आठ रिहायशी इमारतें हैं, और इस आग ने सात इमारतों को अपनी चपेट में लिया है। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। हांगकांग हॉस्पिटल अथॉरिटी ने अपने प्रमुख घटना नियंत्रण केंद्र (Major Incident Control Center) को सक्रिय कर दिया है।

प्रभावित छात्रों को सहयोग देने के लिए शिक्षा ब्यूरो ने शैक्षणिक मनोवैज्ञानिकों (एजुकेशनल साइकोलॉजिस्ट) और संबंधित कर्मचारियों को अस्थायी आश्रय गृहों में भेजा है। इसके अतिरिक्त, गुरुवार को कई स्कूल बंद रहेंगे।

ताई पो केयर टीम के सदस्य और जिला काउंसलर लैम् यिक कुएन ने बताया कि कई संगठनों और नागरिकों ने स्वेच्छा से मानवीय सहायता प्रदान की है। यह कठिन समय में समुदाय की एकजुटता और आपसी देखभाल को दर्शाता है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button