
नई दिल्ली (एजेंसी)। तिलक वर्मा (59), रायन रिकलटन (41) और सूर्यकुमार यादव (40) की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत मुम्बई इंडियंस ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 29वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों से हरा दिया। दिल्ली की पांच मैचों में यह पहली हार है। वहीं मुम्बई इंडियंस की छह मैचों में यह दूसरी जीत है।
206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पहले ही ओवर में जेक फ्रेजर-मक्गर्क (शून्य) का विकेट गवां दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये करुण नायर ने अभिषेक पाेरेल के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी हुई। 11वें ओवर में कर्ण शर्मा ने अभिषेक पोरेल को आउटर इस साझेदारी का अंत किया
पोरेल ने 25 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाते हुए (33) रन बनाये। अगले ही ओवर में मिचेल सैंटनर ने शतक की ओर बढ़ रहे करूण नायर को आउटकर दिल्ली को बड़ा झटका दिया। करुण नायर ने 40 गेंदों में 12 चौके और चार छक्के लगाते हुए (89) रनों की पारी खेली। कप्तान अक्षर पटेल (नौ) रन बनाकर आउट हुये। उन्हें बुमराह ने आउट किया। इसके बाद कर्ण शर्मा ने ट्रिस्टन स्टब्स (एक) और केएल राहुल (15) को अपना शिकार बनाकर दिल्ली के मैच जीतने की उम्मीद को झटका दिया।
आशुतोष शर्मा (17), कुलदीप यादव (एक) और मोहित शर्मा (शून्य) रनआउट हुये। विप्रज निगम (14) को सैंटनर ने आउट किया। आखिरी ओवरों में मुम्बई के खिलाड़ियों ने बेहतरीन क्षेत्ररक्षण का मुजाहिरा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 19 ओवर में 193 के स्कोर पर समेट कर मुकाबला 12 रनों से जीत लिया।
मुम्बई इंडियंस की ओर से कर्ण शर्मा ने तीन विकेट लिये। मिचेल सैंटनर को दो विकेट मिले। जसप्रीत बुमराह और दीपक चाहर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।